मौसम में हो रहे बदलाव से सुबह शाम मंडराने लगते कुछ ज्यादा मच्छर

ललितपुर। इन दिनों में मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सुबह शाम कुछ ज्यादा मच्छर मंडराने लगते हें। इस वजह से डेंगू के केस एक बार फिर सामने आने लगे हैं। बीते दिनों मोहल्ला नदीपुरा में डेंगू होने पर एक बालिका की इलाज के लिए जिला अस्पताल से भर्ती कराया गया, जिसे अब छुट्टी दे दी गई है। सर्दी बढ़ने के साथ डेंगू से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इन दिनों आसमान में अक्सर बादल छाए रहते है। इससे सुबह शाम घरों में मच्छर कुछ ज्यादा मंडराने लगते हैं। यही मच्छर डेंगू फैलाने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के एस सिंह का कहना है कि जिले में अब तक 119 डेंगू केस मिले, वर्तमान में कोई सक्रिय मरीज नहीं है। छात्रा को भी 11 दिसंबर को बुखार आया था। इसके बाद सैपल जांच के लिए मेडिकल कालेज झाँसी भेजा। 15 दिसंबर को सैपल पॉजिटिव आया। वर्तमान में छात्रा को उपचार के उपरांत जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही मोहल्ला नदीपुरा में मरीज के घर के आसपास व कालेजों में फागिग व सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने बताया कि डेंगू रोग की जांच एवं उपचार निकट के सरकारी अस्पताल में शीघ्र निशुल्क कराई जाती है। नगर पालिका परिषद के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मोहल्ला नदीपुरा में डेंगू मरीज के घर के आसपास दवा का छिड़काव करा दिया है, साथ ही राजकीय बालिका इंटर कालेज में सफाई करा दी गई है।

यह हैं डेंगू के लक्षण

अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूडों से खून आना तथा त्वचा पर चकतते उभरना

ऐसे करें मच्छरों से बचाव

पानी के भरे हुए बर्तनों व टंकियों आदि को ढककर रखें। डेंगू के प्रत्येक मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। डेंगू मच्छर दिन में काटता है, ऐसे कपड़े पहनें जो पूरे शरीर को अच्छी तरह ढकें। बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जिनमें नारियल पानी व ताजे फलों के रस का सेवन करें।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime