दिव्यांगों का बढायें हौंसला – एसडीएम
ललितपुर। विकास खंड बिरधा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी पाली डॉ. रवि प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पाली नरेश चंद्र और अध्यक्षता व खंड शिक्षा अधिकारी बिरधा विनोद पटैरिया ने की। प्रतियोगिता के पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा के प्रधानाध्यापक विनय ताम्रकार ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुलेख एवं चित्रकला में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी,कंचन ने द्वितीय व तृतीय स्थान अंशुल ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान नरेन्द्र,द्वितीय प्रशांत विश्वकर्मा, तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया।गायन प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंट के ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं दौड़ प्रतिस्पर्धा में नीमखेरा की शालिनी ने प्रथम,ठगारी की शिवानी ने दूसरा स्थान एवं पाली की रिचा चौरसिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छूकर पहचानों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्तराम,द्वितीय स्थान ओमकार एवं तृतीय स्थान नव्या राजा ने प्राप्त किया।इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी पाली डां. रवि प्रताप ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। उन्हें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाए तो वह सबसे आगे रहते हैं। दिव्यांगों को हमेशा मौका देकर उनका हौंसला बढाना चाहिए।इस दौरान एआरपी प्रशांत राजपूत, मनीष निरंजन,संदीप नामदेव,शिवशंकर चौहान, जगदीश चौरसिया ,घनश्याम चौरसिया, हरीशंकर चौरसिया ,उमा देवी चौरसिया, गौरव सोनी, बलराम, माधवी चौरसिया, स्पेशल दिव्यांग बच्चों की शिक्षिका सुधासिंह, शिक्षक पुनीत कुमार, महेंद्र राय,ममता कबीर पंथी,जशवंत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय ताम्रकार ने किया।