AC Blast Reason: AC चलाते समय न करें ये 5 बड़ी गलतियां, वरना हो सकता है बम जैसा बड़ा ब्लास्ट

AC Blast Reason: इलैक्ट्रिानिक चीजें उतनी ही फायदेमंद होती है, तो उससे भी कई गुनी नुकसानदायक भी होती है। अगर हम इन गैजेट्स का सावधानी से पालन ना करें तो यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है। शायद आपको यह अभी तक पता नही होगा कि जिस प्रकार स्मार्टफोन और टीवी में ब्लास्ट होता है, उसी तरह एयर कंडीशनर में भी ब्लास्ट हो सकता है। अगर हम इनका सही तरह से इस्तेमाल नही करते हैं तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकती हैं। गर्मियों के सीजन में अक्सर देखा जाता है कि AC का कितने धडल्ले से यूज होता है। आज हम आपको एसी की 5 बड़ी वजह बताएंगे जिससे की आप एयर कंडीशनर के ब्लास्ट से बच सकते हैं।

AC Blast Reason: इन वजहों से होता है एसी में ब्लास्ट

एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के कई प्रमुख कारण हो सकते हैं। इसमें पहला कारण तो यह होता है कि अगर एसी के ढीले कनेक्शन किये गये हैं तो इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है। दूसरी वजह इसकी खराब वायरिंग भी हो सकती है। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा ब्लॉस्ट होने का खतरा रहता है।

AC Blast Reason: एसी का गैस लीक होना बड़ा खतरा

ऐसी स्थिति में भी आपके एयर कंडीशनर में ब्लॉस्ट हो सकता है, कि अगर कंडीशनर के आउटर सिस्टम में गैस लीक हो रही है और ये गैस यदि किसी फ्लेम्ब्ले सोर्स के कांटेक्ट में आती है, तो इससे भी आपके एसी में ब्लास्ट होेने का खतरा बना रहता है।

AC Blast Reason: ओवरहीटिंग भी बड़ी वजह

अगर आप एसी का इस्तेमाल दिन और रात के समय निरंतर कर रहे हैं, और इसे थोड़ी देर के लिए बंद भी नहीं कर रहे हैं तो इससे एयर कंडीशनर में ओवर हीटिंग होती है, और एसी की कूलिंग भी कम हो जाती है। इस बजह से भी एसी ब्लास्ट का शिकार बन सकता है।

एसी की समय पर सर्विसिंग कराना अनिवार्य

एयर कंडीशनर की अगर आप समय पर सर्विसिंग नहीं करा रहे हैं और उसे निरंतर तौर पर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ऐसे में एसी में जो खराबी बनी हुई है वह और भी ज्यादा बड़ी होती जाती है। इसलिए यह विशेष ध्यान रखा जाए कि एसी की समय-समय पर सर्विसिंग भी करानी चाहिए। इससे बड़े ब्लॉस्ट से बचा जा सकता है।

लम्बे समय तक एसी को ना रखे टर्बो मोड पर

हर कोई इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में यह चाहता है कि उसे हर चीज की सुविधा सुपर फास्ट मिल जाए, लेकिन यह तरीका सही नही है। अनेक लोगों को यह भी देखा है कि वह एसी को बार-बार टर्बो मोड पर रखते हैं, वह इसलिए की एसी जल्दी ठंडी कूलिंग दे, लेकिन यह गलत है। इससे एसी में तकनीकि खराबी आ सकती है और एसी ब्लॉस्ट भी हो सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 12 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime