पुलिस भोजनालय में बनने वाले खानें की गुणवत्ता की जांच की
ललितपुर। जनपद के तेज-तर्रार व निष्पक्ष पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक अपने सक्रिय कार्य के लिये जाने पहचाने जाते हैं। वह हर संभव प्रयासरत रहते हैं कि पुलिस व्यवस्था हर समय सक्रिय रहे, आज 03 दिसम्बर 2021 को पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी गृहण की गयी तथा उनके द्वारा पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, डायल-112 वाहनों को चलवाकर व उपकरणों का निरीक्षण किया गया। पुलिस भोजनालय में बननें वाले खानें की गुणवत्ता की जांच कर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जोनल रिजर्व पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक ललितपुर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।