सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी भावभीनी विदाई

ललितपुर। जनपद के विकास खंड जखौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बांसी क्रमांक एक में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पुष्पा दुबे का बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन रहे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापिका पुष्पा दुबे सेवानिवृत्त हो रहीं हैं। उनकी कार्यशैली सेवा काल में बहुत ही प्रशंसनीय रही है।

हम उनके अनुभवों को अवश्य ही सीखें। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि उनके ऊपर और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जिनका वह बखूबी से निर्वहन करते हैं। जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका दायित्व समाज और परिवार में और अधिक बढ़ जाता है।वह समाज सेवा व देश हित के कार्यों में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।

वेतन भोगी ऋण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैंने जो कुछ भी सीखा है वह गुरुओं से ही सीखा है और गुरुओं ने जो मार्गदर्शन दिया है उनके बताए हुए रास्ते पर हम चल रहे हैं। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पुष्पा दुबे ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। शिक्षक को हमेशा समय का ध्यान रखकर शिक्षण कार्य को करना चाहिए और बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करके हम शिक्षण कार्य करें। कार्य के प्रति सजग रहें।

इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका को स्मृति चिन्ह,शाल, श्रीफल व माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, जिला उपाध्यक्ष दिलीप राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन, मनीष कुमार,गजेंद्र सिंह, वीणा कटारे, सुदामा दुबे, कपिल दुबे, एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप राजपूत ने किया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime