व्यक्ति का अच्छा कार्य स्वतः ही उसकी प्रशंसा करा देता है-बीईओ नरेश कुमार रावत
ललितपुर (मड़ावरा)। विकास खंड मड़ावरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरीसागर में पदस्थ रहे प्रधानाध्यापक एवं संकुल प्रभारी मुजीम खां के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार एवं संकुल परिवार द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक एवं संकुल प्रभारी धौरीसागर मुजीम खां ने की।
इसके बाद विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पूर्व में सेवानिवृत्ति हुये शिक्षक रामसजीवन ब्यास, कल्यान कुशवाहा एबं प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं पूर्व माध्यमिक संघ से यासीन खां, शिक्षक नरेश कुमार, शिक्षक शकील अहमद, अनुदेशक मानसिंह ने उनके स्कूल एबं धौरीसागर संकुल के हित मे किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त हुये शिक्षक मुजीम खा का फूल मालाओं से स्वागत किया।विधालय परिवार द्वारा धार्मिक किताब एवं श्रीफल शॉल भेज कर सम्मान किया।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज धौरीसागर सुधाकर शाक्य, रिटायर्ड शिक्षक कल्यान कुशवाहा, रामसजीवन व्यास, शिक्षक कैलाश जोशी, आशीष कुमार, अंकित दुवे, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरमन लाल, मंत्री नरेश खटीक, कोषाध्यक्ष प्रकाश साहू, पूर्व माध्यमिक शिक्षक से यासीन खान, रमेश कुमार रजक, मु0 जमील अहमद, शाहिद खान, नवीन संकुल प्रभारी धौरीसागर अनिल कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, शकील अहमद, राजेश पांडे, रामदयाल, पंकज साहू, मानसिंह, सुनील कुमार, भगवत सिंह, अभिनव पटेल, मनोहर नामदेव, पुष्पेंद्र रावत, दीपक कुशवाहा, राजेश सेन, किशोर कुमार, जुबेर खान, अरमान खान, भरत कुमार, विकास रजक, राकेश नामदेव, पंकज साहू, महमूद खान, राहुल खटीक, श्याम किशोर, संदेश कुमार, रामजीवन यादव, यशपाल यादव, सुनील कुमार, राजाराम, दीपक कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रविशंकर झा, रविंद्र कुमार, भगवान दास, संदीप श्रीमंत, समीना बानो, साहीन अख्तर, ग्राम प्रधान संतोष सहरिया समेत गाँव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन संकुल धौरीसागर के समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार सेवानिवृत्त शिक्षक मुजीम खान ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट- मानसिंह मड़ावरा