टीकाकरण बढाने में सहायक साबित हो रहा स्प्लिट सैशन

स्पिल्ट सैशन का फायदा उठा रहे बुजुर्ग, अस्सी प्रतिशत हुआ टीकाकरण
ललितपुर। कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने की दिशा में स्प्लिट सेशन सहायक साबित हो रहा है। सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों को हो रहा है। उन्हें कोविड टीका के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। इससे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का प्रतिशत 80.98 तक पहुंच गया है। जिले में कोरोना के फैलने का खतरा अभी भी बना हुआ है। इसे ध्यान में रखकर कोविड वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए स्प्लिट सेशन का सहारा लिया जा रहा है। इसमें गठित टीमें दो-दो घंटे का वैक्सीनेशन सत्र पृथक-पृथक स्थानों पर लगा रही है। आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के मुकाबले 45 से अधिक आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आकर्षित हुए हैं। इससे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 80.98 हो गया है। वहीं, 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 66.44 प्रतिशत ही है। कुल मिलाकर जिले में अब तक 924967 के सापेक्ष 871388 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है।

दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या कम
जिले में प्रथम डोज 660274 लोगों ने लगवाई है।वहीं, द्वितीय डोज 219447 लोगों को ही लगी है। इससे स्पष्ट है कि द्वितीय डोज लगवाने को लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

कृषि कार्य बन रहा रोडा
इन दिनों रबी सीजन में पलेवा का कार्य चल रहा है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग लगे हुए हैं। सुबह से ही लोग खाद, पानी के इंतजाम के लिए निकल जाते हैं। इस व्यस्तता के चलते किसान, मजदूरों का ध्यान वैक्सीन की ओर नहीं जा पा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश भारती का कहना है कि टीकाकरण के लिए गठित टीमों को सुबह साथ ले जाते हैं। इसके पश्चात जिन जगहों पर वैक्सीन से छूट लोग रहते हैं, वहां टीमों को ले जाते हैं। इस तरह एक दिन में कई स्थानों पर टीकाकरण किया जाता है। आज मोहल्ला शांति नगर, चौका बाग आदि स्थानों पर टीकाकरण के लिए टीमें पहुंची। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा हुसैन खान ने बताया कि बडे गांव व छोटे-छोटे मजरे चिन्हित कर स्प्लिट सेशन चलाए जा रहे हैं। बाकी अन्य स्थानों पर पूर्व की भांति सत्र संचालित हो रहे हैं। इस तरह जिले में लगभग रोजाना 160 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime