ओमिक्रोन वैरियंट को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर

ललितपुर। जिले के शहरी क्षेत्र में युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग सेहत के प्रति ज्यादा फिक्रमंद हें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 118.30 प्रतिशत लोगों ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन का सुरक्षा कवच धारण कर लिया है। इस कतार में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 90.15 प्रतिशत युवाओ ने पहली डोज ली है। शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीणों के डोज लेने की रफ्तार धीमी है। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने में शहरी क्षेत्र के लोग आगे दिख रहे हैं, इसमें युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग सेहत के प्रति ज्यादा फिक्रमंद नजर आए हैं। इस समय जिले में हर रोज करीब 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीपी शुक्ल ने बताया कि जनपद मध्य प्रदेश से घिरा हुआ है। इस कारण लोगों का आना-जाना ज्यादा है। बहुत से लोगों ने मध्य प्रदेश के जिलों में वैक्सीन लगवा ली है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाते है। ऐसे लोगों ने अपनी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाई है। जो लोग अभी वैक्सीन लगवाने के लिए रह गए हैं, उन्हें टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश भारती ने बताया कि शहर में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 90.15 प्रतिशत एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 118ः लोगों ने टीका लगाया है। इस तरह सभी ब्लाक में हुए टीकाकरण में शहर आगे चल रहा है। उन्होने बताया कि विशेष सत्र का आयोजन कर टीकाकरण की गति बढ़ाई जा रही है। इस दौरान विभिन्न गलियो में छूटे लोगों को चिन्हित कर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा हे।

टीकाकरण का अब तक का आंकड़ा

जिले में अब तक 9.86 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया है, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2.90 लाख लोगों को प्रथम डोज लगायी गयी हैं जबकि 1.33 लाख लोगों ने दोनों डोज लगवाई हैं। इसी तरह 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 6.24 लाख के मुकाबले 68.89 प्रतिशत प्रथम डोज लगी है जबकि 1.62 लाख लोगों को दोनों डोज लगी है।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime