परीक्षा में भाग लेने के लिये उसी दिन 12 बजे तक अभ्यर्थी लें भाग-बलवंत सिंह
ललितपुर। ललितपुर बनें यूपी की आवाज जिला प्रवक्ता चयन अभियान के अंतर्गत 4 दिसंबर 2021 को कांग्रेस कार्यालय जनपद मुख्यालय ललितपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत झाँसी मंडल के प्रभारी के तौर पर उपस्थित रहेंगे। परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं, वह 12ः00 बजे तक कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर भागीदारी कर सकते हैं। जो व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं है वह भी परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें उसी दिन आवेदन से पूर्व कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी होगी। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह राजपूत ने दी।