आंखों की रोशनी लौटाने में सहायक बन रहे नेत्र शिविर

ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन

ललितपुर। जिले में निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में विकासखंड बार अंतर्गत ग्राम डंगराना के जूनियर हाईस्कूल में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 206 लोगों ने आंखों की जांच कराई, इनमें से 65 लोगों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस माह में जिला अंधता निवारण समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के सफल आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। गत दिवस ग्राम डंगराना के जूनियर हाईस्कूल में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 206 लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे। शिविर में मौजूद नेत्र परीक्षण अधिकारी डा जेएस बक्शी ने बारी-बारी से लोगों की आंखों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान 65 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इसके पश्चात सभी चिन्हित महिलाओं व पुरूषों को सरकारी वाहन से आपरेशन के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में चिन्हित लोगों के आपरेशन बिना टांके लेंस पद्धति से किए जाते हैं। नेत्र.शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। ग्राम डंगराना में आयोजित हुए नेत्र शिविर में बुंदेलखंड ग्रामोद्योगिक समाज सेवा समिति ने अपना सहयोग प्रदान किया। अब 19 दिसंबर को विकासखंड बार में ही जैन क्लीनिक पेटोल पंप के पास बानपुर रोड एवं विकासखंड तालबेहट में देवा माता मंदिर में नेत्र शिविर का अयोजन किया जाएगा। शिविर में बुंदेलखंड ग्रामोद्योगिक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार संज्ञा, बालकृष्ण वर्मा, रामजी शर्मा आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे। ग्राम उमरी निवासी 45 वर्षीय बालचंद ने बताया कि तीन महीने पहले आंखों से कम दिखाई देने लगा था। इस पर शिविर में आंखों की जांच कराई। चिकित्सक डा बक्शी ने कहा कि आपरेशन किया जाएगा। इसके बाद सरकारी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। यहां आंख का आपरेशन किया गया। परिवार में वह अकेले ही है। मजदूरी कर भरण पोषण करते है। ग्राम कैलगुवां की 55 वर्षीया जमनाबाई ने बताया कि छह महीने से कम रोशनी की समस्या हो गई थी। शिविर में आंख की जांच कराई तो आपरेशन के लिए कहा गया। जिस पर राजी हो गए और जिला अस्पताल आपरेशन कराने के लिए आ गए। आपरेशन के बाद अब राहत महसूस कर रहे हैं। वर्ष 2019 में दाई आंख का आपरेशन कराया था, जिसमें कोई समस्या अभी तक नही आईं है। परिवार में तीन लडके हैं जो काम के लिए दिल्ली गए हुए हैं। वर्तमान में नाती साथ रहते हैं।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime