प्रगतिशील किसानों का किया सम्मान

समिति का हुआ वार्षिक अधिवेशन

ललितपुर। कल्याणपुरा किसान सेवा सहकारी समिति ब्लॉक बिरधा का वार्षिक अधिवेशन समिति के अध्यक्ष बी.पी. सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में चौबयाना ललितपुर में सम्पन्न हुआ। 51 वे अधिवेशन में समिति के सचिव पदाधिकारियों द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। समिति सचिव सहदेव सिंह यादव ने कहा कि समिति का उद्देश्य प्रत्येक किसानों को शासन के निर्देशानुसार अच्छी किस्म के खाद बीज उपलब्ध कराना होता है। हमारा उद्देश्य समिति के प्रत्येक सदस्य को सरकारी लाभ पहचाना है। समिति के उपाध्यक्ष रामस्वरूप तिवारी ने कहा कि सहकारी समितियों से क्षेत्र के किसानों को लाभ पहचाना हम सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है। सस्ते अच्छे किस्म के बीज खाद उपलब्ध कराना सोसायटी का उद्देश्य है। वार्षिक अधिवेशन में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष चाली राजा बुन्देला, बी.पी. राजा, रामरस्वरूप तिवारी, भगवत सिंह बैस, केपी राजा, वीर सिंह परमार, प्रेमनारायण नायक, दिनेश राजपूत, महावीर सिंह, सोवरन सिंह, वीरेन्द्र जैन, प्रधान शीतल राजपूत, श्याम, वीर सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भगवत सिंह बैस ने किया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime