फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल सब्जी फल फ्रूट व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

ललितपुर। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल सब्जी फल फ्रूट व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक सब्जीमंडी स्थित कार्यालय पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और महामंत्री आरिफ पठान के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सब्जी फल फ्रूट व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष करीम पप्पू राईन द्वारा अपनी जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से घोषित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मु. इदरीस राईन, उपाध्यक्ष पद पर फूलचंद राय, देवेंद्र कुशवाहा, मु. रफीक, दशरथ कुशवाहा तथा संगठनमंत्री पद पर मु. सलाम, सचिव पद पर अजित कुमार जैन, इदरीस, जावेद मोटे व महामंत्री पद पर पवन कुशवाहा को नियुक्ति किया गया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अभय चौबे द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया। बैठक में ब्रजेश ताम्रकार, विकास सोनी, दीपक जैन, खेत सिंह, लालाराम, हरिराम, प्रदीप साहू, विशाल रावत, धर्मवीर, रोशन, आनंद, मोहित जैन आदि मौजूद रहे। बैठक के अंत में नवनियुक्त महामंत्री पवन कुशवाहा द्वारा सभी उपस्थित व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime