2 दिसम्बर को आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सपा प्रभारियों का ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा

ललितपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आगामी 2 दिसम्बर को होने वाली रैली कार्यक्रम के प्रभारी एमएलसी शशांक यादव एवं प्रदेश महासचिव तिलकचन्द अहिरवार की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियों के रूप में कार्यक्रम कोषाध्यक्ष प्रसन्न जैन नौहरकलां व शत्रुघन यादव, वाहनों की व्यवस्था, गिरधारी यादव व ह्रदेश यादव, मंच व्यवस्था नेपाल यादव, प्रचार प्रसार के लिए आधार यादव व संयुक्त मीडिया प्रभारी खुशालचंद्र साहू प्रवक्ता, सरफराज अली, शाकिर अली व नितेश राज को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जनसभा को सफल बनाने के लिये 29 नवम्बर 2021 को शेरसिंह यादव टोढ़ी के द्वारा बार मे 2 बजे से व रामन सिंह के द्वारा जिजयवन में 10 बजे से बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक उपरान्त बालाबेहट, जाखलौन, गौरा, जखौरा एवं तालबेहट में सभाओं का आयोजन कर सपा की विचारधारा से अवगत कराया गया। वहीं प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में तूफानी दौरा करते हुये लोगों से 2 दिसम्बर को गिन्नौट बाग में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को सुनने का आह्वान किया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, फूलसिंह नन्ना, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य धनन्जय यादव, जिला पंचायत सदस्य भवानी सिंह यादव, रामविलास रजक, शिल्पी रजक, गीता मिश्रा, राजकुमार यादव, श्रीराम यादव, जगदीश कुशवाहा, अशोक अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, उदय सिंह यादव, हनुमान सिंह, रामजीवन यादव, प्रभूदयाल, धनीराम रजक, कृपाल सिंह यादव, भगवानदास, गोपीलाल, कपिल प्रजापति, संजम हरपाल, खुशीलाल, रूपलाल, खेत सिंह, मेनी, मानसिंह, कल्यान यादव, शंकर यादव, सोवरन सिंह, राहुल, अमित, अंकित, अमित, अभिषेक, गोरे लाल, राममिलन, महेन्द्र साहू, मनीष, हर्बल शहरिया, कमल विश्वकर्मा, जितेन्द्र, दिनेश, दीपक सहित सभी समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime