April 23, 2024
2 दिसम्बर को गिन्नौट बाग आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

2 दिसम्बर को गिन्नौट बाग आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क कर बताई समाजवादी पार्टी की नीतियां

ललितपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2 दिसम्बर को ललितपुर आ रहे हैं, लिहाजा आगमन को लेकर चल रहीं तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच रहीं हैं। जिले भर में सपाईयों द्वारा लोगों से जनसम्पर्क करते हुये मुख्यालय स्थित गिन्नौट बाग के मैदान आयोजित होने वाली जनसभा में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों को सुनने का आह्वान किया जा रहा है। साथ ही गांव-गांव में बुलऊआ टीमों के जरिए लोगों से संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महासचिव तिलकचंद्र अहिरवार एवं एमएलसी शशांक यादव के संयुक्त पर्यवेक्षण में गिन्नौट बाग में विशाल जनसभा और बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेतसिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर की जा रहीं तैयारियों की बारीकी से समीक्षा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यक्रम प्रभारियों द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 02 दिसंबर 2021 के ललितपुर दौरे की तैयारियों के मद्देनजर ग्राम पिपरिया बंशा, जाखलौन, धौर्रा के साथ ही 227 महरौनी विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठकों में प्रभारी तिलकचंद्र अहिरवार ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामी के चलते अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया, इससे लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी। तो वहीं किसानों के लिए शासन की कोई योजना नहीं है, जिससे किसान लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही शिक्षित युवाओं को रोजगार और किसानों को खुशहाल बनाने का कार्य कर सकती है। प्रभारी शशांक यादव एमएलसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में लैपटॉप वितरण, कन्या विद्याधन, समाजवादी पेंशन योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर सीधे तौर पर लाभार्थियों को लाभान्वित करने का कार्य किया था, अब हम सभी को उत्तर प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 2 दिसम्बर को गिन्नौट बाग में आयोजित जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों को अवश्य सुनें। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव, फूलसिंह नन्ना, जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, खुशालचंद्र साहू, स्वामी प्रसाद यादव, रामविलास रजक, मानसिंह यादव, सरफराज अली, नीतेश राज, गीता मिश्रा, पूजा यादव, अशोक अहिरवार, शत्रुघन यादव, शाकिर अली, शेरसिंह टोढ़ी, प्रकाश नारायण पाल, रामजीवन यादव के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime