20 को ललितपुर आयेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव,ललितपुर के गिन्नौट बाग में होगी विशाल जनसभा

ललितपुर। विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 नवम्बर को ललितपुर आयेंगे। सर्वप्रथम गिन्नौट बाग के विशाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। तदोपरान्त बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ललितपुर दौरे को देखते हुये सपा कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श कर जिम्मेवारियां सौंपी गयीं। बैठक उपरान्त आयोजित पत्रकारवार्ता में तैयारियों का जायजा लेने आये पर्यवेक्षक पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव एवं पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। पत्रकारों से वार्ता करते हुये पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की उत्पीडनात्मक नीतियों से निजात पाने के साथ-साथ बढ़ती मंहगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, ठप पड़े विकास कार्यों और बेरोजगार युवा व आत्महत्या करते किसान जैसी गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी से उम्मीद लगाई है। कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास की नई इबारत लिखने और कानून व्यवस्था के साथ साथ किसानों को खुशहाल करने और बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की नीतियां सिर्फ समाजवादी पार्टी में निहित हैं। पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को सम्मान दिया है। कहा कि जो भी योजनायें समाजवादी पार्टी के शासनकाल में संचालित की गयी, उनका लाभ किसी एक विशेष वर्ग को नहीं, वरन सभी वर्गों को दिया गया। उन्होंने कहा कि चाहे वह लैपटॉप वितरण हो, कन्या विद्याधन हो, खाद्यान्न किट हो या फिर समाजवादी पेंशन हो, इन सभी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सपा नेता तिलक यादव को षड़यंत्र के तहत फसाया गया, उन्होंने कहा कि जनता का रूख इस बार स्पष्ट तौर पर समाजवादी पार्टी की ओर है। पर्यवेक्षकों ने आह्वान किया कि आगामी 20 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ललितपुर आ रहे हैं। उन्होंने आमजन से गिन्नौट बाग पहुंच कर विशाल जनसभा को सुनते हुये सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, फूलसिंह नन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, शिशुपाल सिंह, जगदीश कुशवाहा, अनिल अरजरिया, जीतू सरदार, स्वामी प्रसाद यादव, अमर सिंह, धनीराम रजक, कृष्ण स्वरूप निरंजन, शेर सिंह टोढ़ी, मान सिंह खैरा, सुरेन्द्र यादव, रामविलास रजक, गिरधारी यादव, शिवम मिश्रा, गीता मिश्रा, बृजभान सिंह, मेघनाथ खंगार, जगदीश पार्षद, विजय यादव, धनंजय यादव, भवानी सिंह, रामदास श्रोतीय, गिरधारी यादव, बृजेंद्र सिंह, हृदेश मुखिया, शत्रुघ्न सिंह, रामन सिंह, प्रकाश पाल, प्रभु लोधी, दीपक बाल्मीकि, नैपाल सिंह, अनवर अहमद, अंकित यादव नौहरखुर्द, धर्मेंद्र कुशवाहा, जयपाल सिंह लोधी, मुन्नालाल रजक, हरी यादव, शिल्पी, सुरेंद्र गौतम, दशरथ लंबरदार, कैलाश बानपुर, मानवेंद्र सिंह लोधी, राजकुमार, अजय सिंह के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime