सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना | Solar Roofop Subsidy Scheme | Free solar panel yojana: प्यारे दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना के बारे में, आपको बता दें कि यह योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है। आपको बता दें कि मूल रूप से केन्द्र सरकार की इस योजना का मुख्य उददेश्य है कि पूरे देश में ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाये। तो इस लेख में हम इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक आपको बता रहें हैं, यह लेख को आप अंत तक पूरा पढ़ंे।
बिजली की परेशानी होगी दूर
Free solar panel yojana: वर्तमान समय में हम कहीं भी किसी भी बढ़िया जगह रह रहे हों, लेकिन बिजली हमें आखिर परेशान करती ही रहती है, बिजली का आने-जाने का सिलसिला हमारे अनेकों कामों में बाधा पहुंचाता, अगर आपको भी बिजली की परेशानी से पूर्ण रूप से निजात पानी है तो यह बहुत ही बेहतर योजना है, इस योजना के तहत आप बिल्कुल ही फ्री में 24 घंटों बिजली का आनंद ले सकते हैं। आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरी प्रक्रिया को समझना है और ऑनलाइन आवेदन करना है।
सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना के बारे में समझे जानकारी
- आपको बता दें कि सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5-6 वर्ष में किया जाएगा।
- इसके बाद आपको अगले 20 वर्ष तक सोलर पैनल से फ्री सोलर ऊर्जा मिलती रहेगी।
- सोलर पैनल योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी ऑफिस से सम्पर्क करना होगा।
- इसके बाद आप अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते हैं।
सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- आपको बता दें कि सर्वप्रथम आपको Solarroopftop.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफऑप पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट पर आपको अपने राज्य को चुनकर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
- इस तरह आपका सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना में आवेदन हो जायेगा।
नोट- यदि आपको सोलर रूफऑप सब्सिडी योजना के बारे में और अधिक जानकारी लेनी है तो आप टोल-फ्री नंबर 18001803333 पर संपर्क कर सकते हैं।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |