Gold Price Update: सोने-चांदी के भाव में हुई भारी गिरावट, जानिए ताजा रेट्स

Gold Price Update: वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति बड़ी शान और शौकत से रहना चाहता है। आजकल के जमाने में हर कोई व्यक्ति अगर अपनी शान दिखाता है तो वह सोने के गहने पहनकर, क्योंकि सोने के गहने पहने लोगों की समाज में पहचान ही कुछ अलग होती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि अभी कुछ ही दिन बीते हैं सबसे बड़ा महापर्व धनतेरस और दिवाली का बीता है।

अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब सबसे बड़ा रोशनी का महापर्व दिवाली गुजरा है। हालांकि यह देखा गया है कि धनतेरस एवं दिवाली पर कुछ ज्यादा महंगा नहीं बिका सोना-चांदी, अभी के सोने-चांदी के रेट की बात करें तो अभी एक अच्छा और बेहतर मौका है। सोने-चांदी की खरीददारी करने वाले शौकीनों के लिए। क्योंकि अभी सोने के भाव काफी डाउन पर चल रहे हैं।

Gold Price Update: ये चल रहे सोने के वर्तमान भाव

सोने की बात करें तो सोने के भाव में आये दिन तेजी और गिरावट देखने को मिलती है। लेकिन दिवाली जैसे बड़े पर्व पर सोने के भाव ज्यादा कुछ नहीं उछले यानि सोने के भाव ना के बराबर ही रहे। ऐसे में सोने के भाव के बारे में बता दे तो इस मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 382 रूपये महंगा होकर 50444 रूपये रहा, वहीं 23 कैरेट वाला सोना 380 रूपया मंहगा होकर 50242 रूपये रहा, 22 कैरेट वाला सोना 350 रूपया महंगा होकर 46207 रूपये, 18 कैरेट वाला सोना 286 रूपया महंगा होकर 37833 रूपये रहा। चांदी के रेट की बात करें तो चांदी अभी लगभग करीब 57000 प्रतिकिलो के हिसाब से चल रही है।

जबकि 14 कैरेट वाला सोना 224 रूपये महंगा होकर 29510 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। जबकि यह भी बता दें कि सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5756 रूपये प्रति 10 ग्राम रूपये सस्ता बिक रहा है। अगर किसी को सोने के ताजा भाव जानने हैं तो वह 22 कैरेट और 18 करैट के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते हैं।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime