Gold Price Weekly: इस सप्ताह अचानक उछला सोना, इतने हजार रूपये के करीब पहुंचे भाव

Gold Price Weekly: आने वाले समय में दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में बाजार में सोने की जमकर खरीददारी कर रहे हैं ग्राहक। इस सप्ताह के पहले दिन सोने के दामों में खूब उछाल देने को मिला। जैसे-जैसे त्यौहारी सीजन करीब आ रहा है वैसे ही सोने के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह सोने की कीमतें तीन फीसदी बढ़ी हैं। लगातार दूसरे सप्ताह भी सोने के रेट में तेजी देखने को मिली है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह गोल्ड की कीमतें 52 हजार के करीब पहुंच गई हैं। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 51,908 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि पिछले सप्ताह सोने की कीमतें 51 हजार रूपये के आंकड़े से नीचे थीं।

Gold Price Weekly: इस सप्ताह इस प्रकार रहा साने का भाव

जानकारी के अनुसार बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई। बीते मंगलवार को इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला और यह 50,391 रूपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,169 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इस सप्ताह सबसे अधिक बढ़ोतरी मंगलवार को ही दर्ज की गई। बुधवार को दशहरा की वजह से मार्केट बंद था। गुरूवार को भी गोल्ड महंगा हुआ और ये 51,792 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोने की कीमतें 51,908 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

Gold Price Weekly: ये रहे 24 कैरेट वाले सोने के भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 7 अक्टूबर को अधिकतम 51,908 रूपये रहा। जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 51,700 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है। अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है। इस वजह ज्वैलरी की कीमतें अधिक होती हैं।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime