Gold Silver Price: धनतेरस से पहले औंधे मुंह गिरे सोने चांदी के दाम, अब इतने रूपये सस्ता हुआ सोना

Gold Silver Price: अक्टूबर का महीना त्यौहारों की आमत वाला है। इस महीने में नवरात्रि व दशहरा का त्यौहार बीता। अब आने वाले कुछ दिनों ने धन की वर्षा कहा जाने वाला धनतेरस का पर्व आ रहा है। इसके बाद रोशनी का महापर्व दीवाली भी आ रहा है। अब हम ऐसे में सोने चांदी के भाव के बात करें, तो इस माह में सोने चांदी के भाव कुछ ज्यादा नहीं बढ़े। अगर बढोत्तरी हुई है तो केवल मामूली।

वैसे यह सभी जानते हैं कि सोने चांदी के भाव आये दिन बदलते रहते हैं। आने वाले दिनों में धनतेरस का पर्व आ रहा है। इस दिन लोग खूब सोने चांदी के गहने की खरीददारी करते हैं। ऐसे में सोने चांदी के शौकीन अब दिल खोलकर त्यौहारी कर लें, क्योंकि सोने चांदी के भाव सामान्य हैं और ऐसे में वह खूब खरीददारी कर सकते हैं। इस मौके को तुरंत ही लपक लें। धनतेरस के पहले लुढ़के सोने चांदी के दाम, इतने रूपये सस्ता हुआ गोल्ड।

Gold Silver Price: ग्राहक सोना चांदी खरीदने से पहले रखें यह ध्यान

त्यौहारी सीजन में सोना चांदी की खरीददारी हर कोई व्यक्ति करता है। ऐसे में उन लोगों को यह भी बता दें कि जो व्यक्ति सोने चांदी की खरीददारी कर रहे हैं, वह जरूरी बातों का विशेष रूप से ध्यान करें। ग्राहक यह अवश्य जान लें कि वह सोने की गुणवत्ता अच्छी तरह जान लें। वह कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीददारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता, हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी होती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करता है।

Gold Silver Price: इन कैरेट का इतना शुद्ध होता है सोना

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी, 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी, 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी, 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी, 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी, 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी, 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी, 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी शुद्ध होता है। सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सोना 22 कैरेट का रेट 46,780 रूपये चल रहा है। जबकि चांदी का भाव 56,220 रूपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime