Gold Silver Price Update: त्यौहारी सीजन पर आभूषणों के दामों में काफी उछाल आ जाता है। जिस कारण सोने चांदी की खरीददारी करने वाले लोग त्यौहारी सीजन पर कम आभूषणों की खरीददारी करते हैं। लेकिन कभी कभार ऐसा भी हो जाता है कि त्यौहारी सीजन पर सोने चांदी के भाव में काफी गिरावट आ जाती है। वर्तमान समय में शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है। ऐसे में हर जगह धूम मची हुई है।
इस नवरात्रि के समय व्यक्ति अनेक चीजों की खरीददारी करता है क्योंकि नवरात्रि पर खरीदी गई चीज शुभ मानी जाती है। जानकारी के मुताबिक यह भी बता दें कि अभी इस नवरात्रि पर सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है। क्योंकि अभी सोने चांदी के भावों में मंदी छायी हुई है। सोना लुढ़का चांदी उतरी, त्यौहारी सीजन में सस्ता सोने चांदी खरीदने का सुनहरा मौका। तो आइए जानते हैं त्यौहारी सीजन में सोने चांदी के लेटेस्ट भाव के बारे में।
Gold Silver Price Update: हर व्यक्ति की दिली तमन्ना होती है कि वह सोने चांदी जैसा चमके
वैसे कौन व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके पास सोने चांदी के आभूषण न हो, सभी इंसान की दिली तमन्ना होती है कि उसके पास सोने चांदी के आभूषणों का ठेर लगा रहे, इन आभूषणों की बजह से समाज में व्यक्ति की अलग की चमक-धमक दिखती है। इसीलिए व्यक्ति सोने चांदी की खरीददारी खूब करते हैं और इन आभूषणों को खरीदकर इनका अपने शरीर पर इस्तेमाल करते हैं।
Gold Silver Price Update: आइए जानते हैं सोने चांदी के ताजा भाव
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सोने चांदी के ताजा भावों के बारे में बता दें तो सोने चांदी के भाव इस त्यौहारी सीजन में काफी गिरावट वाले चल रहे हैं। अभी सोने चांदी के भावों में इतना उछाल नहीं आया है कि कोई इसे खरीद नहीं सके। सोने के भाव की बात करें तो सोना अभी मार्केट में प्रति 10 ग्राम 49351 रूपये के रेट से चल रहा है। जबकि चांदी के भाव की मार्केट में बात करें तो चांदी प्रतिकिलो के हिसाब से 55066 रूपये रेट चल रहे हैं। यह इस त्यौहारी सीजन में बहुत ही बेहतर रेट चल रहे हैं।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- House Material Cost: नीले आसमान से नीचे गिरे सरिया सीमेंट के दाम! त्यौहारी सीजन में भवन निर्माण कराने का सुनहरा मौका, ये हुये ताजा रेट
- Indian Railways: नवरात्रि पर भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, ट्रेन में इस नंबर पर करें फोन व्रत की थाली पहुंच जायेगी आपकी सीट पर
- LPG Gas Cylinder Price: फिर लुढ़के गैस सिलेंडर के रेट, देशभर में यह हुए ये लेटेस्ट रेट
- Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगा डूबा पैसा
- Gold Silver Price: नवरात्रि पर नीले गगन से नीचे गिरे सोने चांदी के दाम, ये हुए ताजा भाव