रखकर कायाकल्प व नेशनल क्वालिटी सर्टीफिकेशन के लिए भी तैयारी आरंभ कर दी गई हैं
ललितपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा को कायाकल्प अवार्ड के बाद अब नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स सर्टिफिकेट (एनक्यूएएस) भी प्राप्त हो गया है। यह सर्टिफिकेट यहां की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों को मिल रहे लाभ को देखते हुए दिया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में जिले के अन्य अस्पताल भी इस प्रमाण पत्र की दौड़ में हैं। जिला क्वालिटी परामर्शदाता डा. तारिक अंसारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हुआ था। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में एनक्यूएएस का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। यहां मरीजो का पूरा ख्याल रखा जाता है, उन्हें धूप व बारिश से बचाने के लिए शेड की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। लेबर रूम में स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है। इससे महिलाओं को बच्चों में इंफेक्शन नहीं होता। लेबर रूम की कल्चर रिपोर्ट झांसी मेडिकल कालेज भेजी जाती है। इसके साथ ही सैंपल राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज दिल्ली भेजा जाता है ताकि रिपोर्ट में अंतर न हो। इमरजेंसी कक्ष पृथक से बनाया गया है। पर्चा व दवा काउंटर भी महिला पुरुष के लिए अलग बनाए गए हैं। जिला क्वालिटी मेंटर शालिनी दीक्षित ने बताया कि प्रसव कक्ष में समस्त गर्भवती का गुणवत्तापूर्ण प्रसव कराया जाता है। मरीजों से फीडबैक फॉर्म भराए जाते हैं। ओपीडी में चिकित्सक के साथ महिला स्टाफ नर्स भी उपलब्ध रहती है, महिलाओं को निजता की सुरक्षा हेतु पर्दे भी लगाए गए हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को भर्ती के दौरान तीन दिन तक निशुल्क खाना उपलब्ध कराया जाता है। इतना ही नहीं, महिलाओं को भर्ती करने व घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाती है। ग्राम बिरधा के रतीराम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं ठीक हैं, लोगों का आसानी से इलाज हो रहा है। ब्लड प्रेशर,शुगर की जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। इसी गांव की अन्य एक लाभार्थी बबीता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक व अन्य स्टॉफ का व्यवहार मरीजों के प्रति अच्छा है, इसलिए निजी क्लीनिक,नर्सिंग होम जाने की जरूरत नहीं पड़ती। कई अन्य अस्पताल भी प्रमाण पत्र की रेस में
नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अजय भाले ने बताया कि जिले में कायाकल्प कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार, जिला चिकित्सालय पुरुष को कायाकल्प व एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के अवलोकन के लिए नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एपीएचसी के साथ एस डब्ल्यू सी को कायाकल्प के अवलोकन के लिए नामित किया गया है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा इन अस्पतालों का अवलोकन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर कायाकल्प व नेशनल क्वालिटी सर्टीफिकेशन के लिए भी तैयारी आरंभ कर दी गई हैं।