April 18, 2024
शहजाद नदी तथा ब्याना नाला के क्रमिक धरना में कल मुक्ति संस्था अपनी भागीदारी देगी

शहजाद नदी तथा ब्याना नाला के क्रमिक धरना में कल मुक्ति संस्था अपनी भागीदारी देगी

शहजाद नदी और ब्याना नाला की दुर्दशा पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के क्रमिक धरना में गुरुसिंह सभा ने अपनी भागीदारी दी

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के क्रमिक धरना प्रदर्शन में गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार ओंकारसिंह सलूजा ने अपने साथियों सहित धरना में बैठकर शहजाद नदी और ब्याना नाला की समस्याओं को लेकर अपनी भागीदारी दी। उक्त क्रमिक धरना में बु.वि. सेना के कार्यकर्ताओं तथा सिक्ख समाज ने एकत्रित होकर शहजाद नदी की दुर्दशा तथा उसके पुल और ब्याना नाला के पुल के चौड़ीकरण पर जमकर प्रदर्शन किया। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, अधिकारी तथा वीआईपी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। सरकार की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है। धरना प्रदर्शन में यह भी मांग की गई कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये। अंग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये। इस क्रमिक धरना प्रदर्शन में कल ललितपुर की मुक्ति संस्था बैठकर अपनी भागीदारी देगा। इस मौके पर गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार ओंकार सिंह सलूजा, सोहन सिंह, मनप्रीतसिंह सलूजा, हरविन्दरसिंह सलूजा, दलजीतसिंह, चरनजीतसिंह, परमजीतसिंह, मोनी सरदार, मनमोहनसिंह, बुवि. सेना के वरिष्ठ सदस्य सुधेश नायक, मगन सोनी, हेमंत रोड़ा, राजीव पटवारी, विजय उपाध्याय आनंदमोहन दुबे, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, अमरसिंह बुन्देला, आशीष अग्रवाल, अशोक शिवाजी ओंकार राजा, मथुरा महाराज, खेमचंद कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, अमित जैन, पुष्पेन्द्र शर्मा, भैय्यन कुशवाहा, गफूर खां, रामकिशोर दुबे, रज्जन यादव, मोनू राठौर, टिंकू सोनी, रवि झा, नीलू सेन, नंदराम कुशवाहा, कामता प्रसाद शर्मा, नंदू सोनी, कल्लू कुशवाहा, खुशाल बरार, गब्बू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime