Lalitpur News : lalitpur breaking news| lalitpur news update| ललितपुर। सिद्धन रोड स्थित कला भवन में प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे द्वारा आयोजित 26 मई से 23 जून 2024 तक विशिष्ट कला शिविर “पेन्टिग विद् आयल कलर्स“ का समापन आवकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी के मुख्य आतिथ्य में एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज शान्ति मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया।
शिविर आयोजक ओमप्रकाश बिरथरे ने शिविर में किये गये कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि इस शिविर में कलासाधकों से पिक्चर कम्पोजीशन में “सुर साधिका, लैण्डस्केप में प्रकृति सौन्दर्य एवं एव्सट्रैक्ट पैन्टिंग में सियाराम“ कलाकृतियों को बनाया गया। एव्सट्रैक्ट पैन्टिंग सियाराम के विषय में बताते हुये उन्होंने कहा कि सिया और राम के बीच में जब सोने का मृग आया, और सीता ने स्वर्ण मृग की मांग की, तभी सीता का हरण हुआ और श्री राम व सीता को कष्टों का सामना करना पड़ा। (Lalitpur News)
Lalitpur News : कलायें हमारे जीवन को सुन्दर बनाती हैं
बिरथरे ने बताया कि कलासाधना शिविर में कलासाधकों में अपने कार्य को पूर्ण करने की क्षमता एवं चिन्तनशीलता का विकास हुआ। शिविर के कलासाधको द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों को देखकर उपस्थित अतिथि मंत्रमुग्ध हो गये। मुख्य अतिथि आवकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने कहा कि बिरथरे जी के द्वारा कलाभवन में बनाये गये चित्रों को मैने देखा है, वह निश्चित रूप से प्रदेश एवं राष्ट्र के लिए गौरव का रूप है। ललितपुर एवं बुन्देलखण्ड में कलाशिविरों का आयोजन निश्चित रूप से आज की आवश्यकता है। चित्रसूत्र में चित्र कला को समस्त कलाओं में श्रेष्ठ कहा गया है। (Lalitpur News)
इस अवसर पर कवि अखिलेश शांडिल्य द्वारा ओ.पी. बिरथरे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि अखिलेश शांडिल्य, मिशन बेटियाँ के संयोजक डा0 विकास गुप्ता, कृष्णकान्त सोनी, मानव आर्गनाईजेशन के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, जयशंकर द्विवेदी, जगदीश पाराशर ने भी सम्बोधित किया। इस शिविर मे प्रतिभाग कर रहे 23 कलासाधकों को प्रमाणपत्र स्मृति चिन्ह देकर पुस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में इंजी0 महेश प्रसाद बिरथरे एवं इंजी0 शुभ विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गोविन्द व्यास, विनोद त्रिपाठी, उर्वशी साहू, अरविन्द नायक, सुरेश साहू, मुकेश पटेल, तरूण जामकर, अवधेश त्रिपाठी, अजयवीर सिंह, इंजी0 रूचिका बिरथरे, गंगेले विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रजमोहन संज्ञा ने किया।
महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus 11 5G Swan
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Vivo Y55t: Vivo के नए धांसू स्मार्टफोन ने मचा दिया बवाल, 8GB RAM के साथ मिल रहे अनेक जबर्दस्त फीचर्स
- Vivo Y18e Smartphone: 7,999 रूपए में लॉन्च हुआ आधुनिक फीचर्स वाला वीवो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स