Xamalicious Malware: आज के जमाने में तकनीकि जितनी लाभदायक है उतनी ही यह खतरनाक भी साबित हो रही है। हमें अगर गैजेट के बारे में सही तरह से जानकारी नही है तो यह बहुत ही नुकसानदायक हो सकते हैं। वर्तमान समय में हर किसी व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन मिल जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति का स्मार्टफोन इंटरनेट से भी जुड़ा होता है। जब इंटरनेट से फोन जुड़ा है तो जाहिर सी बात है कि सभी उस स्मार्टफोन में अनेक प्रकार के ऐप भी डाउनलोड करके रखते हैं,
लेकिन आज के समय में हम कुछ ऐसे भी ऐप अपने स्मार्टफोन में इन्स्ट्राल करके रखते हैं जो बहुत ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। बता दे कि साइबर सुरक्षा कंपनी ने अभी हाल ही में करीब 13 ऐप्स में खतरनाक मालवेयर होने की जानकारी दी है और उनके लिए फौरन डिलीट करने के लिए भी कहा गया है, क्योकि इन ऐप्स के माध्यम से व्यक्ति की जासूसी की जा रही थी। आइए जानते हैं यह कौन से खतरनाक ऐप्स हैं जिन्हें हमें अपने स्मार्टफोन में नहीं रखना चाहिये।
Xamalicious Malware: खतरनाक मालवेयर ऐप्स तुरन्त डिलीज करें
अगर आपके भी स्मार्टफोन में खतरनाक मालवेयर ऐप्स ऑटोमैटिक डाउनलोड हो गये हैं तो उन्हें आप तुरन्त ही डिलीट कर दें। हालांकि यह ऐप्स गूगल फौरन उन्हें फ्लैग कर देता है और अपने प्ले स्टोर से भी हटा देता है। यह भी स्पष्ट है कि गूगल बिना यूजर की सहमति से किसी भी ऐप को उसके फोन से भी डिलीट नही कर सकता है। ऐसे में यूजर अपने फोन से ऐसे मालवेयर ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं। जिससे की वह हैंकिंग या स्कैम जैसे खतरों से बच सकते हैं।
Xamalicious Malware: यह हैं खतरनाक मालवेयर ऐप्स
जनकारी के अनुसार आपको बता दे कि अगर आपको स्मार्टफोन में ऐसे मालवेयर ऐप्स हैं तो उन्हें आप तुरन्त ही अपने फोन से डिलीट कर दें, अन्यथा की स्थिति में यह ऐप्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं इन ऐप्स की सूची के बारे में।
- LetterLink (com.regaliusgames.llinkgame)
- Numerology: Personal horoscope & number predictions (com.Ushak.NPHOROSCOPENUMBER)
- Step Keeper: Easy Pedometer (com.browgames.stepkeepereasymeter)
- Logo Maker Pro (com.vyblystudio.dotslinkpuzzles)
- Auto Click Repeater (com.autoclickrepeater.free)
- Count Easy Calorie Calculator (com.lakhinstudio.counteasycaloriecalculator)
- Sound Volume Extender (com.muranogames.easyworkoutsathome)
- Track Your Sleep (com.shvetsStudio.trackYourSleep)
- Sound Volume Booster (com.devapps.soundvolumebooster)
- Astrological Navigator: Daily Horoscope & Tarot (com.Osinko.HoroscopeTaro)
- Essential Horoscope for Android (com.anomenforyou.essentialhoroscope)
- 3D Skin Editor for PE Minecraft (com.littleray.skineditorforpeminecraft)
- Universal Calculator (com.Potap64.universalcalculator)
महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 12+ New
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Realme C55 Pro: Realme का दिल मागे मोर फीचर्स वाला धांकड़ स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 12GB RAM, साथ में 108MP का कैमरा, जानिए फीचर्स
- Samsung Galaxy F14 5G Price: धड़ाम से सस्ता हुआ Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन! फीचर्स क्वालिटी ऐसी की iPhone भी फेल