सेनाप्रमुख विपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद अधिकारियों को शत शत नमन

ललितपुर। ब्लॉक बिरधा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेरा में 09 दिसम्बर 2021 को प्रार्थना सत्र में भारतीय सेना के सशस्त्र त्रय सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत एवम शहीद अधिकारियों के दुःखद निधन पर 2 मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि विमान दुर्घटना में 13 सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। श्रद्धांजलि सभा में छात्रों को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में जानकारी दी गयी।वक्ताओं ने अपनी सेना की गौरव गाथा के किस्से सुनाए गए। श्रद्धांजलि सभा में अक्षय किलेदार,भगवत सिंह बैस,शिवनारायण शर्मा,अरविन्द सिंह, रानी ठाकुर के अतिरिक्त समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime