Home Remedies For Bad Breath: मुंह की बदबू दूर भगाने का रामबाण इलाज, इस पेड़ के पत्ते का ऐसे करें इस्तेमाल फिर देखें कमाल

Home Remedies For Bad Breath: हम सभी ने अक्सर देखा और महसूस किया है कि जब हम किसी दूसरे व्यक्ति से नजदीक आकर बात करते हैं तो कई लोगों के मुंह से बहुत ही बुरी बदबू आती है, इस बदबू के कारण हमें यह पता चलता है कि अगले व्यक्ति का आखिर क्या स्टेटस है। यानि हमें यह ज्ञात हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति साफ-सफाई से नहीं रहता है। जबकि वह व्यक्ति बाहर से पूर्ण रूप से साफ सुधरा दिखता है, लेकिन उसके मुंह की बदबू के कारण हमारी उससे बात करने की आगे की इच्छा खत्म हो जाती है। आज हम इस लेख के माध्यम से ऐसी ही विधि बता रहे हैं, जिन लोगों के मुंह से बदबू आती है वह इस नुस्खे से खत्म हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।

Home Remedies For Bad Breath: दांतों की सही से सफाई नहीं करने से आती है बदबू

आपको बता दें कि जिन लोगों के मुंह से गंदी बदबू आती है, ऐसे लोगों के मुंह से बदबू आने का मुख्य कारण यह होता है कि वह दूषित खान-पान का सेवन करते हैं, और जो भी वह दूषित खान-पान खाते हैं, इसके बाद वह सही तरह से अपने दांतों को भी साफ नहीं करते हैं, जिस कारण उनके मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है। मुंह की बदबू आने का एक और कारण होता है व्यक्ति द्वारा ज्यादा ऑयली भोजन करना एवं प्याज का भी ज्यादा सेवन करना। यही कुछ कारण होते हैं जिस कारण व्यक्ति के मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है।

Home Remedies For Bad Breath: पीपल के पत्ते का ये उपाय करें, दूर हो जायेगी मुंह की बदबू

जिन लोगों के मुंह से गंदी बदबू आती है, उनके लिए पीपल का पत्ता रामबाण उपाय है। आपको बता दें कि पीपल के पत्ते का ऐसे लोगों को किस प्रकार से इस्तेमाल करना है, तो ऐसे लोग जिनके मुंह से गंदी बदबू आती है वह सुबह उठकर पीपल के पत्तों को मुंह से चबाये इससे शत प्रतिशत मुंह की बदबू दूर हो जायेगी इसके साथ ही अगर पीपल की डंठी की दातुन मिल जाये तो उसे करने से भी मुंह की बदबू दूर हो जायेगी। तो यह कुछ उपाय हैं, जिनके नियमित करने से व्यक्ति के जो मुंह से गंदी बदबू आती है वह दूर हो जायेगी।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime