House Material Cost: ढीले हुए सरिया सीमेंट के दाम! सस्ते में घर बनाने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, ये रहे ताजा रेट

House Material Cost: इस जीवन में हर व्यक्ति नई-नई आशाएं और नये सपने देखता है। हर व्यक्ति को सपने देखने की प्राकृतिक दृष्टि है, व्यक्ति अपने मन के अंदर क्या सोच रहा क्या नहीं सोच रहा यह सब व्यक्ति के मन के सपनों के ऊपर होता है। लेकिन जीवनकाल में हर व्यक्ति की एक दिली तमन्ना रहती है कि वह अपने लिए एक सपनों के स्वर्ग जैसा मकान बनाए। लगातार व्यक्ति उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत भी रहता है। अब मौका है सपनों जैसा जैसा घर बनाने का क्योंकि फिर ढीले हुए सरिया सीमेंट के दाम, सस्ते में घर बनाने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, इसलिए वर्तमान में सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट हुई है। आइए जानते हैं क्या चल रहा सरिया सीमेंट का वर्तमान रेट।

House Material Cost: वर्तमान दौर महंगाई की चपेट में

वर्तमान परिवेश में यह देखा जा रहा है कि यह जो समय है अभी काफी अच्छा नहीं है, यह समय महंगाई की चपेट में चल रहा है। ऐसे में जो व्यक्ति धनी हैं उन्हें तो किसी चीज के दामों के घटाव-बढाव से किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर फर्क पड़ता है तो वह मध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ता है। क्योंकि ऐसे लोगों के पास कोई पुख्ता आय के जरिया नहीं होते हैं, जिस कारण वह महंगाई की मार झेल सकें। लेकिन वर्तमान समय में अगर ऐसे लोग घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो वह पीछे नहीं हटे क्योंकि सरिया सीमेंट के दामों में गिरावट हुई है, और इन्हीं सामग्री से उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

House Material Cost: यह चल रहे वर्तमान में सरिया सीमेंट के रेट

जानकारी मुताबिक ऐसे लोगों को अवगत करा दें जो अभी वर्तमान में भवन निर्माण के कार्य को लगाने की सोच रहे हैं, तो यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इससे ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि अभी सरिया का रेट 65 हजार रूपये प्रति टन आ गया है, जबकि कुछ महीनें पहले सरिया का रेट 75 हजार रूपये प्रति टन के हिसाब से चल रहा था। सीमेंट की बात करें तो इससे पहले 400 रूपये से ऊपर बोरी चल रही थी, लेकिन अभी लगभग 400 रूपये से नीचे सीमेंट की बोरी आ गई है। यानि यह एक अच्छी राहत देनी वाली खबर है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime