House Material Cost: जीवन में हर व्यक्ति की एक दिली तमन्ना होती है कि वह अपने इस जीवनकाल में सपनों से भी सुंदर एक घर बनाये और उस घर में वह अपने जीवन को बेहतरीन तरीके से जिये। लेकिन इस महंगाई के दौर में अब घर मकान बनाना इतना आसान काम नहीं हो गया है। घर मकान वही व्यक्ति बना सकता है जिसके पास अच्छी धन दौलत का भण्डार है।
कुछ मध्यमवर्गीय लोग भी घर मकान बना लेते हैं, लेकिन उन्हें काफी पैसा पहले इकठठा करना पड़ता है। भवन, घर निर्माण के लिए सामग्री की आवश्यकता पड़ती है जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, गिटटी आदि। इन सामग्रियों के दाम समय अनुसार घटते बढ़ते हैं। लेकिन वर्तमान समय में अच्छा मौका है घर मकान बनाने का क्योंकि अभी सरिया सीमेंट के दाम सामान्य चल रहे हैं। औंधे मुंह गिरे सरिया सीमेंट के दाम, भवन घन निर्माण कराने का बेहतरीन मौका। तो आइए जानते हैं सरिया सीमेंट के ताजा रेट।
House Material Cost: समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं सरिया सीमेंट के रेट
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सरिया सीमेंट के रेट समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति भवन घर निर्माण कराने की सोच रहा है वह मौके को देखते हुये यानि जब इन सामग्रियों के दाम जैसे ही घटते हैं और जानकारी मिलती है तुरंत ही भवन घर निर्माण का कार्य शुरू कर दें। इससे भवन घर निर्माण कराने में सहूलियत भी मिलेगी और कम बजट में घर भी बनकर तैयार हो जायेगा।
House Material Cost: ये हुये ताजा सरिया सीमेंट के रेट
खबर के मुताबिक बता दें कि सरिया सीमेंट के दाम अभी सामान्य की स्थिति में चल रहे हैं। ऐसे में उन लोगों को काफी फायदा है जो वर्तमान समय में भवन घर का निर्माण कराना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सरिया सीमंेट के दामों में काफी उछाल देखने को मिला था, लेकिन अभी सरिया सीमेंट के दामों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में सरिया का भाव 70000 रूपये प्रति टन के नीचे चल रहा है। इसी के चलते सीमेंट की बात करें तो सीमेंट के भाव भी पिछले दिनों में उछाल देखने को मिला था लेकिन अभी सीमेंट की एक बोरी 400 रूपये के नीचे चल रही है।
click here | |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- OPPO A17 Smartphone: दिल दीवाना करने वाला ओप्पो का धांसू स्मार्टफोन! इसमें फीचर्स अनगिनत, फोन का लुक भी चकाचक
- Diabetes Habits: डायबिटीज की करें छुटटी! बस छोड़नी होंगी ये 4 आदतें, फिर देंखे इसका जादुई असर
- UP News Update 2022: जागृति ने जलाई नई ज्योति! जागृति शुक्ला का हुआ आईआईटी में सिलेक्शन, जनपद का नाम किया रोशन
- Indian Railways: नवरात्रि पर भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, ट्रेन में इस नंबर पर करें फोन व्रत की थाली पहुंच जायेगी आपकी सीट पर
- White Hair: चुटकियों में सफेद बालों से पाएं छुटकारा, बस इस पेड़ की पत्तियों का पेस्ट लगाना होगा बालों पर