IAS Officers Posting: यूपी को मिले 16 नए आइएएस अफसर, बनें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, इनको मिली यहां तैनाती

IAS Officers Posting: केन्द्र सरकार में अपना पूरा प्रशिक्षण करने वाले 2020 बैच के 16 आइएएस अफसरों को यूपी में नई तैनाती दी गई है। इन आइएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। खबर के मुताबिक बता दें कि यूपी के शासन के नियुक्ति विभाग ने 16 नए आइएएस अफसरों को जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी है। बता दें कि केन्द्र सरकार में यह अपना प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद इन अफसरों के बारे में केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को जानकारी भेजी।

यह भी बताया गया कि यह 16 आइएएस अफसर 7 अक्टूबर को अपनी नियुक्ति विभाग में अपना कार्यभार देंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके तुरंत बाद इनको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती देते हुए जिलों में भेजने की तैयारी कर ली। इनकी तैनाती को नगर निकाय चुनाव को लेकर भी देखा जा रहा है।

IAS Officers Posting: कई आइएएस अफसरों को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मिली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की तैनाती

जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तर प्रदेश में जो 16 नये आइएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति मिली है। उनमें से कई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में तैनाती दी गई है। इनमें से कुछ को वाराणसी, मथुरा में तैनाती दी गई है।

IAS Officers Posting: इन नये आइएएस अफसरों को मिली तैनाती

  • पीयूष गोयल- बरेली
  • रामया अमर-सहारनपुर
  • निधि बंसल-झांसी
  • परीक्षित खटाना- आगरा
  • नेहा बंधु- गोरखपुर
  • जयदेव सीएस-वाराणसी
  • नूपूर गोयल- कानपुर नगर
  • ओजस्वी राज-मेरठ
  • प्रत्युष पांडये- बरेली
  • पवन कुमार मीना- कन्नौज
  • विशाल कुमार-आयोध्या
  • अजय जैन- मथुरा
  • सुथान अब्दुल्लाह- प्रयागराज
  • महाराज सुमित राजेश-बाराबंकी
  • नवनीत सेहारा- मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश में इन 16 नये आइएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime