अनजाने में ट्रैफिक कैमरे से कट गया है वाहन का चालान, तो इस तरह से ऑनलाइन करें चेक Traffic E Challan

Traffic E Challan: सरकार ट्रैफिक नियमों के लिए बड़ी ही सख्त हो गई है, वाहन चालक पहले तो ट्रैफिक पुलिस को आंख दिखाते हुये मौके से भाग जाते हैं, जिससे उनके चालान नहीं हो पाते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी असंभव है, क्योकि अब सरकार ने ट्रैफिक के नियमों का जरा सा भी उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए एक हाई क्वालिटी का ट्रैफिक कैमरा हर चौराहे पर लगा दिए गये हैं,

अब कैमरे की नजर में दूर से ही वाहन कैद हो जाते हैं और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के तत्काल प्रभाव से चालान काट दिये जाते हैं। सरकार की ई-चालान प्रणाली अब ट्रैफिक नियमों को और भी सुरक्षित बना रही है। इससे यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग रहा है। आइए जानते हैं कि अगर आपका चालान इन कैमरों से हो कट गया है तो आप ऑनलाइन इन्हें कैसे चेक कर सकते हैं।

Traffic E Challan: ट्रैफिक ई-चालान ऑनलाइन कैसे करें चेक?

ऐसे वाहन चालक जिन्हें यह अनदेशा है कि उनका चालान कैमरे की रडार से कट गया है तो ऐसे में वह इसकी जानकारी कैसे पता कर सकते हैं, तो चालान कटने की जानकारी ऑनलाइन तरह से इन चरणों को फॉलो करके जानी जा सकती हैः

  • ट्रैफिक चालान कट जाने पर वाहन चालक को अपने राज्य की आधिकारिक ट्रैफिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके लिए आपको e-Challan सेक्शन पर जाकर Traffic Violation सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • यहां पर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपके वाहन का चालान वाकई में कट गया है तो इसका विवरण दिखाई देगा।
  • चालान कट जाने पर तुरंह ही आप चालान का भुगतान ऑनलाइन पे करके करें।

ऑटोमैटिक कैमरे से कट जाता है ई-चालान

सरकार ने जो डिजिटल कैमरे की मदद से ई-चालान काटने की जो प्रक्रिया जारी की है, यह एक हिसाब से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए है, डिजिटल कैमरा एक निश्चित दूरी से यह पता लगा लेता है कि गाड़ी कितनी स्पीड में सिटी क्षेत्र में गति कर रही है, शहर क्षेत्र में तेज गति प्रतिबंधित होती है, इसलिए कोई भी वाहन मध्यम गति से शहर में प्रवेश करे, अगर इसका उल्लंघन पाया जाता है तो ई-चालान प्रणाली द्वारा तुरंत ही चालान काट दिया जाता है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

 

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime