इफको डीएपी की एक रैक और आयी ललितपुर

ललितपुर। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के विकासखंड तालबेहट, बार एवं जखौरा में गेहूं की बुवाई तेजी के साथ संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा लगातार किसानों तक डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है, जिसके क्रम में 20.11.2021 को इफको डीएपी की एक रैक जनपद ललितपुर को प्राप्त हुई है। जिसका आवंटन तालबेहट, जखौरा एवं बार क्षेत्र की समस्त समितियों एवं इफको फ्रेंचाइजिओं को किया गया है। जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि एवं तहसीलदार तालबेहट द्वारा विकासखंड तालबेहट के कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। उक्त के अतिरिक्त तालबेहट में तहसीलदार तालबेहट के साथ अभद्रता करने पर मे0 सुनील खाद भंडार तालबेहट का लाइसेंस निलंबित एवं स्पष्टीकरण तलब किया गया। 03 दिवस के भीतर यदि सन्तोषजनक स्पष्टीकरण नही दिया गया तो सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जनपद में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और ना ही भविष्य में होने दी जाएगी, सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह अपनी खतौनी जोत वही व आधार कार्ड लेकर दुकानों एवं समितियों से खाद प्राप्त करें। यह भी अनुरोध है कि एक परिवार से मात्र एक व्यक्ति ही दुकान पर पहुंचे ताकि भी ना हो और सभी को समय से डीएपी खाद प्राप्त हो सके। जनपद में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime