ललितपुर। महज दस दिन में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बदले गये निर्णय के अनुसार ज्योति सिंह लोधी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन उपरान्त मंगलवार को सपा के ललितपुर और महरौनी प्रत्याशियों के साथ एक पत्रकारवार्ता का आयोजन स्थानीय एक होटल में किया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान 226 ललितपुर विधानसभा से सपा के अधिकृत प्रत्याशी रमेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक वर्ग के हितों को सोचकर विकास के मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव में है। कहा कि जिले में आज भी जनकल्याणकारी योजनायें हैं, जो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आमजन को लाभान्वित करने के लिए बनायी गयी थी। कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा के लोक लुभावने वायदे नहीं चलेंगे, अब जनता जागरूक हो गयी है। जनता के बीच पहुंच कर कार्य करने का जुनून सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में ही होता है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बुजुर्ग, महिलाओं और युवाओं का वोट काफी महत्वपूर्ण है। मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर वोट करने का आह्वान किया। 227 महरौनी विधानसभा प्रत्याशी फेरनलाल अहिरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि महरौनी क्षेत्र के सर्वागीर्ण विकास के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पबद्ध है। साथ ही विकास कार्यों की नई योजना के साथ चुनावी समर में है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने, आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने, पुरानी पेंशन बहाली के अलावा कई ऐसी योजनाओं की घोषणा की है, जिससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश का विकास हो सकेगा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, प्रसन्न जैन नौहरकलां, जितेन्द्र सिंह सलूजा, गिरधारी यादव, आरिफ कुरैशी, विजय सिंह यादव, राजेश यादव, शत्रुघन यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, नीतेश राज, रोहित शिवाजी, नीलू कुशवाहा, राजबहादुर सिंह, राकेश यादव, राघवेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अभिषेक सिंघई, राजेन्द्र, इन्द्रपाल यादव, प्रकाश नारायण पाल, कन्हैयालाल, महेन्द्र साहू, करन पाल, डा.संजय यादव, शंकर यादव, हरगोविन्द कुशवाहा, बृजेन्द्र यादव, दीपक यादव के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।