Indian idol season 15: दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि सोनी टीवी पर इंडियन आइडल सीजन 15 के ऑडीशन की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। जिसमें आप सबने देखा ही होगा पूरे देश-विदेश से ऑडीशन देने मुंबई आ रहे हैं। जिसमें से कई कन्टेस्टेन्ट ने अपने स्वरों के जादू से इंडियन आइडल के तीनों जज गायिका श्रेया घोषाल, बादशाह, विशाल को अपना दीवाना बना लिया है।
जिसमें से एक कंटेस्टेन्ट हैं हैं चैतन्य देवड़े। चैतन्य ने अपने ऑडीशन में बहुत ही पसंद किया जाने वाला गाना मैं जहां रहूं जोकि नमस्ते लंदन नाम की फिल्म का है। जिसको सिंगर हिमेश रेशमिया भी गा चुके हैं। इसी गाने को चैतन्य ने बहुत ही सुंदर और बहुत ही सुरीला गाया है। और उनके लगाये गये सुर भी अत्यधिक अच्छे थे। जिसको सुनकर तीनों जज बहुत ही खुश हुये।
Indian idol season 15: तीनों जजिस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
चैतन्य का ऑडीशन में मैं जहां रहूं गाना सुनकर जजिस बहुत खुश हुये। उन्हें चैतन्य की आवाज बहुत पसंद आयी और जिस तरह से उन्होंने इस गाने को गाया तीनों जजिस को खड़े होकर तारीफ करने पर मजबूर कर दिया और तीनो जजिस ने चैतन्य के पास खुद जाकर उनकी तारीफ की और विशाल सर ने चैतन्य को अपने गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया।
Indian idol season 15: इंडियन आइडल सीजन 15 की हुई धमाकेदार शुरूआत
आप सब देख ही रहे होंगे कि सोनी टीवी पर प्रसारित इंडियन आइडल सीजन 15 की बहुत ही अच्छी शुरूआत हो चुकी है। तथा चल रहे ऑडीशन में 15 कंटेस्टेंन्ट चुन लिये गये हैं। जिसमें सभी गायक कलाकर बहुत ही मझें हुये और बहुत ही सुरीले गाने वाले गायक हैं। जिनको अभी से ही बहुत पसंद किया जा रहा है। दोस्तों अब हमें आने वाले नये एपीसोड का इंतजार है। जिसमें हम देखेंगे कि चुने गये 15 कन्टेस्टेन्ट और कौन-कौन से गाना गाने वाले हैं।
महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus 11R 5G Open
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia 7610 features: 7200mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ आ रहा Nokia का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए खूबियां
- Samsung Galaxy A30 Silver: iphone को तूफान में उड़ा देने वाला Samsung का सतरंगी स्मार्टफोन, इसमें मिल रहा फोटोशूट 50MP का कैमरा, जानिए फीचर्स