international yoga day, antarraashtreey yog divas, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
उत्साह पूर्वक मनाया योग दिवस
इस अवसर पर संतोष बाबू गौतम एडीओ पंचायत सहायक विकास अधिकारी बार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
योगाभ्यास कराते हुए डॉ. सुनील जैन ने कहा कि योग सिर्फ एक शारीरिक अभ्यास नहीं है, यह गूढ़ता पूर्ण भावनात्मक एकीकरण एवम आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है।
योग के दैनिक अभ्यास से हमारी अंतः शांति, संवेदनशीलता, अंतर्ज्ञान और जागरूकता बढ़ती है। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्मानवता के लिए योगश् थीम के साथ मनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्र. अ. हाकिम सिंह यादव ने किया तथा योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करें।
इस अवसर पर संतोष बाबू गौतम सहायक विकास अधिकारी बार, प्रभारी प्र.अ. हाकिम सिंह, स.अ.स.अ. सुनील जैन, अनुदेशक सुमित गुप्ता, दिग्विजय सिंह यादव, चन्द्रकुमारी, पेराबाई, संगीता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खासतौर पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह व रुचि के साथ योग में भाग लिया। योगाभ्यास की गतिविधियों को मनोयोग पूर्वक किया। बच्चों ने ओंकार ध्वनि बाद एक स्वर में कहा-करें योग, रहें निरोग।
international yoga day – मानवता के लिए योग विषय के साथ मनाया गया
ग्राम पूरा बिरधा में योग दिवस के अवसर पर मानवता के लिए योग विषय को ध्यान में रखते हुए। योगा अध्यापक धीरेन्द्र कुमार जैन ने योग के महत्व को समझाते हुए। अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि, और मोक्ष के बारे में सभी को गंभीरता से योग की उपयोगिता बताई।
अपनी दिनचर्या में योग को जोड़ने को सभी से आग्रह किया। जिसने प्रत्येक व्यक्ति, शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। तथा ग्रामीण बच्चें परी साहू, कुमकुम, ख्याति जैन, श्रष्टि, कानुष्का, दिव्यांशी, देवांश, देव, वेदान्त, चेतन, वैष्णवी, सूर्यांश, अनुराज, अर्पित, अंश सुनीता राजपूत को योगाभ्यास कराकर प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल मानवता के लिए योग संकल्प विषय के साथ योग दिवस मनाया। जिसमें ग्रामीण लोग एवं मीडिया ने अपनी उपस्थिति दी। जिसका आभार व्यक्त योगा अध्यापक धीरेन्द्र कुमार जैन ने किया।
heart attack achaanak aana – हार्ट अटैक अचानक आना, जाने लक्षण