- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया गया प्रषिक्षण
- समय से गणना स्थल पर पहुंचने की कार्मिकों को दी गई हिदायत
ललितपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत 10.03.2022 को अमरपुर कृषि उत्पादन मण्डी समिति, झांसी रोड ललितपुर में आयोजित होने वाली मतगणना के सम्बंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, आलोक सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्मिकों को मतगणना की बारीकियों से रुबरु कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बताया गया कि 10.03.2022 को विशिष्ट कृषि उत्पादन मण्डी, अमरपुर, ललितपुर में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। ललितपुर विधानसभा हेतु 42 राउंड व महरौनी विधानसभा हेतु 40 राउंड में मतगणना सम्पन्न करायी जाएगी। मतगणना हेतु विधानसभावार 14-14 मेजें लगायी जायेंगी, इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों की गणना हेतु विधानसभावार 02-02 गणना मेजों को भी लगाया जाएगा। साथ ही ई0टी0पी0बी0एस0 की गणना हेतु 226-ललितपुर विधानसभा के लिए तहसीलदार ललितपुर व 227-महरौनी विधानसभा के लिए तहसीलदार मड़ावरा को तैनात किया गया है। मतगणना को सकुशन सम्पन्न कराये जाने हेतु 38 गणना सुपरवाईजर, 38 गणना माईक्रो ऑबजर्वर, 38 गणना सहायक व 38 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक लगाये गए हैं। सभी मतगणना कार्मिक गणना सुपरवाईजरों की निगरानी में अपने दायित्वों का सम्पादन करेंगे। समस्त मतगणना कार्मिक प्रातः 06ः00 बजे मतगणना स्थल पर पहुँचंगे। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत 10.03.2022 को आयोजित होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। मण्डी परिसर में दो स्थानों पर बने चबूतरों पर विधानसभावार मतगणना की जाएगी। सभी कार्मिक भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, और यदि कोई स्थिति अस्पष्ट हो तो उसे अभी स्पष्ट कर लें। सभी मतगणना कार्मिक निर्धारित समय पर गणना स्थल पर पहुंच जायें, साथ ही सभी के पास फोटोयुक्त प्रवेश पास अवश्य होना चाहिए। उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मण्डी परिसर के बाहर की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना में रिटर्निंग आफीसर आर0ओ0 हैण्डबुक के अनुसार कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान, सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।