IRCTC Tatkal Ticket App: भारतीय रेलवे का पूरे देश में चारों तरफ बेहतरीन नेटवर्क फेला हुआ है। सभी यात्री प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रेन से सफर तय करते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन (Train) में आरक्षित सीटें व जनरल सीटें रहती है। वैसे सभी यह चाहते हैं कि उनकी यात्रा जहां तक की है वह बेहतरीन और सुकून सुखमय भरी हो। लेकिन भारत देश जैसे आबादी वाले देश में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।
IRCTC Tatkal Ticket App: यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यक्ति को अगर लंबी दूरी के लिए ट्रेन (Train) से कहीं जाना है तो ऐसे व्यक्तियों के लिए एक सप्ताह एवं दो सप्ताह पहले रेलवे में रिजर्वेशन करना पड़ता है, तब कहीं जाकर कन्फर्म टिकिट हमें ट्रेन की मिल पाती है और अगर हमें जिस तारीख को कहीं इमरजेंसी में जाना है तो उस तारीख को अधिक रिजर्वेशन होने के कारण हमें कन्फर्म टिकिट नहीं मिल पाता और हमें वेटिंग लिस्ट में यात्रा करना पड़ता है। क्योंकि हमें इमरजेंसी में जाने के लिए हमारी मजबूरी है।
यह समस्या हर ट्रेन (Train) से सफर करने वाले व्यक्ति के साथ होती है। समाधान एक ओर है कि अगर हमें कहीं जाने के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकिट लेना ही है तो वह टिकिट फिर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देने के बाद तत्काल में हमें ट्रेन का टिकिट मिलता है, तब कहीं जाकर हम ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी एजेण्ट से टिकिट लेने में लगाने पड़ते चक्कर
अगर हमारे लिए ट्रेन से कहीं सफर पर जाना है तो हम सबसे पहले तो उस तारीख का रिजर्वेशन करवाते हैं, लेकिन उस तारीख को रिजर्वेशन करवाने से हमें टिकिट कन्फर्म नहीं मिल रही है। तो ऐसी स्थिति में हमें आईआरसीटीसी (IRCTC) एजेंट के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कुछ और व्यवस्था करनी पड़ती है।
आईआरसीटीसी के तत्काल ऐप से खुद पाएं तुरंत कन्फर्म टिकिट
सभी यात्रियों के लिए यह खुशखबरी भरी बात है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये भारतीय रेलवे ने एक बेहतर सुविधा अपने यात्रियों को दी है, वह सुविधा है IRCTC Tatkal Ticket App इस तकनीकि ऐप को भारतीय रेलवे ने लान्च किया है, इस ऐप की यह खासियत है कि अब अगर किसी भी व्यक्ति को कहीं भी ट्रेन से जाना है तो वह इस ऐप (App) को अपने मोबाइल फोन में इन्स्ट्राल करके रखें और इस ऐप की मदद से यात्रा करने वाला व्यक्ति तत्काल टिकिट ले सकता है और उसे कन्फर्म टिकिट मिल जाएगी।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |