जगन्नाथ रथयात्रा समिति का…भव्य व एतिहसिक होगी भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्राः राजीव बबेले
(ललितपुर)। श्री जगदीश मंदिर परिसर में एक बैठक बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड सदस्य, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें जगन्नाथ रथ यात्रा समिति का गठन किया गया।
जगन्नाथ रथयात्रा समिति का…जिसमें सर्व सम्मिति से संरक्षक मंडल में प्रताप नारायण दीक्षित, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, रामेश्वर सड़ैया, प्रदीप चौबे, वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू, सरदार बी.के. सिंह, समिति अध्यक्ष राजीव कुमार बबेले सप्पू, महामंत्री रामगोपाल नामदेव, प्रबंधक धर्मेन्द्र रावत, गिरीश पाठक सोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवध बिहारी उपाध्याय, बृजेश चतुर्वेदी, डा. दीपक चौबे, मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, अजय पटैरिया, प्रमोद साहू, संतोष सोनी, मंत्री मज्जू सोनी, भारत भूषण चौरसिया, अज्जू बाबा, अनिल सोनी, शोभायात्रा व्यवस्थापक शशिकांत दीक्षित, प्रशांत शुक्ला, सुनील सैनी, मनीष दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, नीतेश संज्ञा, हरस्वरूप मालवीय, अवधेश गुरू रावत, गोलू चौबे, विनीत बाबा, रोहित साहू, नंदलाल पहलवान, मीडिया प्रभारी संजू श्रोती, धुव्र सिसौदिया, अमित लखेरा, शैलेश गौतम, संजीव सोनी को मनोनीत किया गया।
जगन्नाथ रथयात्रा समिति का…भव्य एवं एतिहासिक रथयात्रा निकाली जायेगी
इस मौके पर बताया गया कि विगत दो वर्षो से कोरोना के चलते भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका। इस वर्ष भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य एवं एतिहासिक रथयात्रा निकाली जायेगी। रथ यात्रा जगन्नाथ पुरी की तरह बुन्देलखण्ड में एक मात्र नगर में विगत कई वर्षों से निकाली जा रही है। इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर में 1 जुलाई शुक्रवार को प्रात: हवन पूजन के साथ भगवान का अभिषेक सम्पन्न होगा।
दोपहर में महिला मण्डल द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा, इसके पश्चात शाम 4 बजे से रथ यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग घंटाघर, सदरकांटा, पानी की टंकी, तलैयापुरा, महावीपुरा, रावरपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजादचौक, सावरकर चौक होते हुए रात्रि में भव्य आरती के पश्चात श्री जगन्नाथ मंदिर में सम्पन्न होगी।
बैठक में जगदीश मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत, चन्दविनोद हुण्डैत, श्यामसुन्दर हुण्डैत, विभाकांत हुण्डैत, विजय गोपाल हुण्डैत, मनोज हुण्डैत, पंकज हुण्डैत, हृदेश हुण्डैत, मनोज हुण्डैत, प्रवीण हुण्डैत, पियूष हुण्डैत, राजीव हुण्डैत, आशीष हुण्डैत, दिनेश गोस्वामी, अशोक रावत, डा. प्रबल सक्सैना, अमित तिवारी, संजीव ग्वाला, शिवचरन सोनी, सम्राट राजा, वासुदेव पटवा, भजनलाल सोनी, सुनील शर्मा, महेश चौबे आदि मौजूद रहे।
नागालैंड की खूबसूरती पर्यटकों, को खींचती अपनी ओर