Jamun Side Effects: बरसात के समय में जामुन उत्पन्न होते हैं। जामुन एक प्रकार से एक औषधीय फल भी है। लेकिन आपको बता दें कि अगर इस फल का सेवन आपने अन्य 4 फूड के साथ किया तो आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। खाने की ऐसी कई चीजें हैं जिनका सेवन जामुन के साथ या जामुन खाने के तुरंत बाद नहीं करना चाहिये।
जामुन की खास बातें
- जामुन स्वाद में बड़ा ही लाजबाव होता है।
- कुछ फूड के साथ जामुन को नहीं खाना चाहिये।
- इन चीजें के साथ जामुन खाना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक।
Healthy Tips: स्वस्थ्य सुझाव
Jamun Side Effects: आपको बता दें कि जामुन खाने से हमारी जुबान पर चटखारे आने लगते हैं। साथ ही हमारे शरीर को भी जामुन खाने से अनेक फायदे मिलते हैं, लेकिन जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी तरह (Jamun) जामुन के भी कुुछ नुकसान हमारे शरीर के लिए होते हैं। वैसे तो कई चीजें हैं जिन्हें जामुन के साथ खाया जाए तो शरीर को नुकसान भी होता है। बता दें कि कभी भी आप जामुन को खाली पेट (Empty Stomach) नहीं खाएं, क्योंकि इसका सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है, तो आइए जानें, कौन से ये फूड हैं जिन्हें जामुन के साथ खाने से परहेज करना चाहिए।
जामुन खाते वक्त नहीं खाएं ये फूड | Foods That Shouldn’t Be Eaten With Jamun
हल्दी का नाम तो सभी ने अच्छे से सुना ही होगा, और हल्दी बिन सब अधूरा है यह भी सभी जानते हैं, हल्दी बिन सब्जी भी बेरंग होती है, हां इन चीजों के लिए तो हल्दी ठीक है, लेकिन कभी भी जामुन को हल्दी के साथ न खाएं नहीं तो आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है। जामुन और हल्दी एक साथ मिलकर रिएक्ट करते हैं जिससे शरीर पर इसके दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं।
Jamun Side Effects: अचार के साथ ना खाएं जामुन
अचार नाम ही लेते मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन यह अचार अगर आप जामुन के साथ खा रहे हैं तो इसका आपकी सेहत पर बड़ा ही असर पड़ेगा, आपकी सेहत बिगड़ सकती है, जामुन के साथ अचान खाने पर पेट में दर्द उठ सकता है।
Jamun Side Effects: जामुन खाने के तुरंत बाद न पिएं दूध
दूध हमारी सेहत के लिए एक शक्तिशादी प्राकृतिक पेय पदार्थ माना जाता है, दूध पीने से हमें और हमारे शरीर को काफी एनर्जी मिलती है, लेकिन अगर आप दूध का सेवन कर रहे हैं, तो जामुन खाने के तुंरत बाद ना करें अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है। इससे अपच और पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है, इसलिए बेहतर है कि आप नमक लगाकर ही जामुन खाएं और दूध की जामुन से दूरी बना लें।
जामुन खाने के तुरंत बाद न पिएं पानी
वैसे तो हर किसी की आदत होती है कि कुछ खाने के तुरंत बाद प्यास लगती है, और हम तुरंत ही पानी पी लेते हैं, तो यह सब बिल्कुल गलत है, खासकर अगर आप जामुन खा रहे हैं और इसके तुरंत बाद आप पानी पीते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए जामुन खाने के तुरंत बाद आप पानी नहीं पिएं।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |