Jhansi News Update 2022: झांसी ललितपुर को लगे चार चांद! राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए झांसी सांसद अनुराग शर्मा

Jhansi News Update 2022: उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा को एक नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है। खबर के मुताबिक बता दें कि हैलिफैक्स कनाडा में हुए 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा को संसदीय संघ सम्मेलन का अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दें कि सीपीए दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय संसदीय संघ है। इस कार्यक्रम में देश के चुनिन्दा सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों की विधानसभा के स्पीकर उपस्थित हुए हैं। यह सम्मेलन क्षेत्रों के समुदाय को मजबूत, शक्तिशाली और प्रभावी संसदीय संस्थानों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा।

Jhansi News Update 2022: सांसद अनुराग शर्मा दूसरे भारतीय पदाधिकारी बनें

खबर के मुताबिक अवगत करा दें कि लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा को कोषाध्यक्ष के रूप में उन्हें दूसरा भारतीय पदाधिकारी चुना गया है और सीपीए में भारत के लिए एक और सीट बढ़ा दी है। जिससे कुल भारतीय संख्या अब 4 प्रतिनिधियों तक पहुंच गई। इस वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के नौ भौगोलिक क्षेत्रों के बीच विभाजित है। इसमें 55 देशों के 180 संसद एवं विधानसभा क्षेत्रों के स्पीकर और चुने हुए प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए। इनकी संख्या करीब 18 हजार है।

Jhansi News Update 2022: इससे पहले सांसद अनुराग शर्मा ने कई उपलब्धियां हासिल की

आपको बता दें कि बुन्देलखण्ड के झांसी ललितपुर से सांसद अनुराग शर्मा ने न केवल विविध सीपीए भारत क्षेत्र में एसोसिएशन के लक्ष्य और एजेंडे उठाया। बल्कि सीपीए इंडिया क्षेत्र में प्रान्तीय संसदों के लिए सपनों, आकांक्षाओं और जीवन में ऊपर की गतिशीलता को बदलने और परिवर्तन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सांसद अनुराग शर्मा ने अपनी मैनेजमेंट की शिक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन से की और उसके बाद उन्होंने ख्याति प्राप्त उद्योगपति के रूप में वैद्यनाथ आयुर्वेदिक भवन में कार्यकारी निदेशक के रूप में कमान संभाली है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime