jila lalitpur ki news: प्रोजेक्ट नई किरण ने एक बिखरे परिवार का फिर कराया पुनर्मिलन, हंसी खुशी लौटे घर

jila lalitpur ki news: lalitpur kahan per hai| ललितपुर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों को सख्त कड़े निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार से प्रदेश में अपराध ना बढ़े, साथ ही हर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल तौर पर न्याय मिले और मुल्जिम जेल की सलाखों के अंदर रहें।

यूपी सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुये जनपद ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक भी अपनी कार्यप्रणाली जनपद में बेहतर रखे हुये हैं और अपराधियों को किसी भी प्रकार से नहीं बख्श रहे हैं। हर शिकायतकर्ता की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जा रहा है।

jila lalitpur ki news: मतभेद खत्म करके रिस्तों को फिर जोड़ा

इसी क्रम में स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में एसपी के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 01 परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया, 01 परिवार खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिस्तों की मिठास का दिया संदेश व 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई।

नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस पुनीत कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य अजय बरया, डॉ.एस.पी. पाठक, डॉ. संजीव कुमार शर्मा, श्रीमती सुधा कुशवाहा, डॉ. जनक किशोरी शर्मा, डॉ. भगवत नारायण शर्मा, एड.अरमान अजीज कुरेशी, नई किरण में महिला आरक्षी नीलम, महिला आरक्षी रीना आदि का विशेष सहयोग रहा।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi 12 Max Nord

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime