Jio Cheapest Recharge Plan: मोबाइल इंटरनेट की बात करें तो जिओ के मुकाबले और कोई नहीं सामने टिकता है। जिओ ही एकमात्र ऐसी इंटरनेट कंपनी थी, जो देश में सर्वप्रथम 4G की सेवा लॉन्च की थी। जिओ कंपनी ने सर्वप्रथम सबसे तेज 4G इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉल और नेट डेटा वह भी एक साल के लिए फ्री दिया था। जब इस कंपनी की धमाकेदार लॉन्चिंग हुई और जिओ के यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ने शुरू हो गये थे और सिम कंपनियों की बाट लग गई और उनका मार्केट गिरना शुरू हो गया।
बता दें कि जब जिओ आया तो जिओ की सेवा बेहतर होने के कारण लोगों ने अपनी सिम का नंबर जिओ में पोर्ट कराना शुरू कर दिया। ऐसे में अन्य मोबाइल कंपनियों को जोर का झटका लगा। जिओ कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखत हुये समय-समय पर बेहतरीन रिचार्ज प्लान लेकर आती है। जिओ ने एक बेहतरीन सस्ता प्लान निकाला है। जिसकी कीमत मात्र 149 रूपये है। दीवाली धमाका, लपक लो जिओ का सबसे सस्ता 149 रूपये वाला रिचार्ज प्लान, इतने दिनों की मिल रही वैलिडिटी।
Jio Cheapest Recharge Plan: जिओ नेटवर्क की सेवा ले रहे बहुत लोग
जानकारी के अनुसार बता दें कि आज भी जिओ सिम नेटवर्क की सेवा देश में सबसे ज्यादा लोग ले रहे हैं। हर व्यक्ति के पास एक जिओ सिम मिल ही जायेगी। अच्छा जिओ (Jio) कंपनी का जो नेटवर्क है वह भी बेहतर और हर जगह है। इस कारण से जिओ कंपनी ने लोगों के दिलों में घर बना लिया है। आने वाले कुछ समय बाद जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक और खुश खबरी देने वाली है। वह है जिओ 5G के रूप में। आने वाले कुछ समय में जिओ 5G पूरे देश में लाने का प्रयास कर रही है।
Jio Cheapest Recharge Plan: यह है जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
बता दें कि वर्तमान समय के इस महंगाई भरे समय में हर कंपनी ने मोबाइल रिजार्च के प्लानों में बदलाव किया है। अब लोगों को मंहगे रिचार्ज से काफी दिक्कत होने लगी है, लेकिन जिओ अपने ग्राहकों की ओर हमेशा ही ध्यान रखती है। जिओ का जो 149 रूपये का रिचार्ज प्लान है। उस प्लान की वैलिडिटी मात्र 20 दिनों की है और इसमें जिओ के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, 1जीबी डाटा मिलता है और इसके साथ 100एसएमएस भी मिल रहे हैं। तो जिओ के ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन रिचार्ज प्लान है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Sone Ke Taza Bhav: सोना हुआ सबसे सस्ता! त्यौहारी सीजन में ये हुये 10 ग्राम सोने के ताजा भाव
- Up News 2022: ग्रामीण पेयजल योजना से आच्छादित होंगे छूटे हुए 13 ग्राम, हर घर जल योजना के प्रस्ताव पर हुआ मंथन
- Free Ration Distribution: राशन की दुकान पर 6 अक्टूबर से इस तारीख तक मिलेगा माह अगस्त का गेहूं-चावल
- LPG Cylinder Price: दीवाली से पहले धड़ाम से गिरे गैस सिलेंडर के दाम, इतने रूपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
- Gold Silver Price: दीवाली से पहले सोने चांदी पर महा गिरावट, रिकार्डतोड़ नीचे आया सोना, जानें ताजा रेट
- Building Material Rate: सरिया के साथ सीमेंट भी हुआ सस्ता, कम खर्चे में बन जायेगा सपनों जैसा घर, ये हुये ताजा रेट