Jio Independence Offer: वर्तमान का जीवन अब स्मार्टफोनमय हो गया है, हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन अवश्य मिलेगा और उस स्मार्टफोन में जिओ की सिम अवश्य डली मिलेगी। लेकिन जबसे देश में 5G लॉन्च होने की खबर सामने आयी है, तब से सभी ग्राहकों के मन में गुदगुदी भरी हुई है। यह गुदगुदी इसलिए सभी ग्राहकों को भरी है कि अभी तक तो वह 4G चला रहे थे, जिसमें उन्हें इंटरनेट चलाने में कुछ परेशानी होती ही थी, लेकिन जब 5G आ जायेगा तब तो जो इंटरनेट चलाने में मजा आयेगा उसकी बात ही कुछ और होगी। तो ऐसे में जिओ अपने ग्राहकों को एक विशेष ऑफर लेकर आयी है जिसमें वह अपने ग्राहको को 180GB का डाटा प्लान दे रही है। इस प्लान में बहुत कुछ खास है। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

प्लान में क्या है एक्स्ट्रा बेनिफिट्स जानें
खबर के मुताबिक आपको बता दें कि Jio 5G Launch से पहले अपने ग्राहकों को एक ऑफर लेकर आयी है। जानकारी दे दें कि अभी हाल ही में Akash Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) के खास मौके पर 2999 रूपये के Jio Independence Offer रिचार्ज प्लान के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स को पेश किया था। जिसके तहत प्लान में 100 फीसदी वैल्यू बैक दिया जा रहा है। अब कंपनी ने Jio Prepaid Users के लिए 15 August 2022 independence day के मौके पर Jio Rs 750 Plan को लॉन्च किया है। जिसमें ढेर सारी डेली डाटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ लंबी वैधता दी जा रही है।
Jio Independence Offer: इस प्लान में 180GB डाटा के साथ है फ्री कॉलिंग
बता दें कि इस प्लान के अनुसार जिओ कंपनी 90 दिनों की वैधता वाला ऑफर कर रही है। अगर आप भी लंबी वैधता वाले प्लान को खोज रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। 90 दिनों की वैधता के दौरान इसमें रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। यानि पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 180जीबी डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। इस प्लान में एक खासियत और है कि इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिल रही है। इसके साथ साथ इस प्लान में आपको 100 FREE SMS का भी लाभ मिलेगा।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia G80 5G: लो आ रहा है सबका बाप नोकिया का 5G दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें इसकी बेहतरीन खूबियां
- Mosquito Killer Apps: बारिश के मौसम में मच्छर मक्खियां करें परेशान तो तुरंत करें अपने स्मार्टफोन में यह ऐप डाउनलोड, होगा काम तमाम
- Petrol diesel New Price: लो मिल गई राहत! पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, नई कीमत हुईं जारी, जानें लेटेस्ट रेट
- Health Care Tips: रात के समय होता है पैरों में दर्द? इन घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत आराम
- 5G Mobile Sim: 4G सिम पर ही 5G की सर्विस मिल सकेगी या खरीदना पड़ेगा दूसरा सिम, जानें पूरी जानकारी