Karwa Chauth: करवा चौथ पर खूब महकेगी आपके हाथों पर ये बहुरंगी डिजाइंस

Karwa Chauth: mehndi designs| Karwa Chauth 2023| Keri Mehndi Designs|आने वाले कुछ ही दिनों बाद सुहागिन महिलाओं का एक पवित्र त्यौहार करवा चौथ आने वाला है। करवा चौथ वर्ष में सिर्फ एक ही बार आता है ऐसे में सुहागिन महिलायें अपने सजने और संभरने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ती है, वह हर श्रृंगार ऐसे करती है जैसे की मानो उनकी उसी दिन शादी हुई है। करवा चौथ के पर्व पर सबसे ज्यादा महिलाओं का पंसदीदा श्रृंगार में मेहंदी हाथों पर लगाने का ज्यादा होता है। करवा चौथ से पहले सुहागिन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन डिजाइन की प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से हम लाए हैं, जिससे फॉलो करके आपकी मेहंदी सबसे अच्छी लगेगी।

वैसे भी करवा चौथ के पर्व पर महिलाओं का श्रृंगार बिना मेहंदी के अधूरा माना जाता है। पूरे साल महिलाएं हाथों में मेहंदी न लगवाएं मगर इस पर्व पर पति के नाम की मेहंदी जरूर रचाती हैं और मेहंदी की डिजाइन के चुनाव को लेकर भी उनमें हमेशा क्रेज देखा गया है, फिर करवाचौथ की मेहंदी तो स्‍पेशल होती है। इसे और भी स्‍पेशल बनाया जा सकता है, अगर आप सही डिजाइन का चुनाव करती हैं।

Karwa Chauth: ऐसे बनाएं केरी की डिजाइन

Karwa Chauth

आपकी मेहंदी की डिजाइन पर यह निर्भर करता है कि आपको केरी का कैसा आकार बनाना है। इतना ही नहीं केरी के अंदर आप कौन सी डिजाइंस बना सकते हैं यह भी आप इस चित्र में देख सकती हैं। सबसे पहले तो यह जान लें कि केरी कई तरह से बनाई जाती है। फूल और पत्‍ती की बेल डिजाइन के साथ आप केरी बना सकती हैं। आप अरेबिक मेहंदी अगर पसंद करती हैं, तो यह विकल्‍प और भी अच्‍छा रहेगा। वैसे आप हाथेलियों में डबल या ट्रिपल बेल बनाकर भी अपनी मेहंदी डिजाइन को पूरा कर सकती हैं।

Karwa Chauth: गोल टिक्‍की मेहंदी बहुत ही कम समय में हाथों पर लग जाती

गोल टिक्‍की मेहंदी बहुत ही कम समय में हाथों पर लग जाती है। इसे थोड़ा और ट्रेडिशनल टच देने के लिए आप केरी डिजाइन को भी उसके साथ जोड़ सकती हैं। आपको इसके लिए पहले यह तय करना होगा कि आपको गोल टिक्‍की मेहंदी की कैसी डिजाइन हाथों पर लगानी है और उसमें आप केरी को कैसे मिक्‍स करेंगी। इस तरह की मेहंदी में भी आपके हाथ पूरी तौर पर नहीं भरेंगे। इस तरह की मेहंदी में हैवी डिजाइंस हेती हैं और यह पूरे हाथ को भर देती हैं। आप इस तरह की डिजाइंस को हथेलियों पर और बैक साइड दोनों ही तरफ लगवा सकती हैं। मारवाड़ी मेहंदी में मोर के साथ केरी की डिजाइन का मिक्‍स मैच बहुत ही प्‍यारा लगता है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन को आप करवाचौथ पर लगा सकती हैं।

महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy A54 Core

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime