King Cobra Viral Video: बच के रहना रे.. बाबा बचके रहना रे! सोती महिला की पीठ के ऊपर बैठ गया किंग कोबरा, फिर क्या हुआ जानें खबर में

King Cobra Viral Video: वर्तमान समय पूरे देश में बरसात का समय चल रहा है। इस मौसम की बात करें तो इस मौसम में अधिकतर बारिश होती है। बारिश होने की बजह से जमीन पानी पानी हो जाती है। ऐसे में जमीन के नीचे रहने वाले जीव जन्तु एवं कीढ़े मकोड़े उनके घरों में पानी भर जाने के कारण बाहर निकल आते हैं। जब यह कीढ़े मकोड़े बाहर निकल आते हैं तो यह किसी सूखे स्थान की तलाश करते हैं और वहीं कुछ समय बिताते हैं। कुल मिलाकर बारिश के मौसम में जितने भी जमीन के अंदर कीढे़ मकोड़े होते हैं वह बाहर की ओर विचरण करते हैं। आज हम एक रोचक खबर लेकर आये हैं। जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। तो आइए जानते हैं इस किंग कोवरा वाले वायरल वीडियो के बारे में।

King Cobra Viral Video: महिला सो रही थी, अचानक पीठ पर बैठ गया किंग कोवरा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की खबर के मुताबिक बता दें कि एक महिला चार पाई पर सो रही है, अचानक से उसकी चारपाई पर कहीं से किंग कोबरा (King Cobra Trending Video) सर्प आ जाता है और उसकी पीठ पर फन को फुलाए बैठ जाता है। वहां पर आस पास देख रहे कुछ लोगों ने उस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह स्थिति बहुत ही खौफनाक थी, क्योंकि किंग कोबरा वैसे ही बहुत ही जहरीले होते हैं। अगर महिला जरा सी भी गलती करती तो इसका अंजाम बहुत ही खतरनाक होता। हालांकि किंग कोबरा ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वहां से वह चला गया।

King Cobra Viral Video: रोंगटे खडे़ कर देने वाली थी यह घटना

सोशल मीडिया की खबर के मुताबिक आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में सांप को महिला के ऊपर बैठे हुए दिखाया गया है। रोंगटे खडे़ कर देने वाली एक घटना को देखकर लोगों के होश उड़ गए। यह सांप महिला की पीठ पर लगभग कुछ मिनट तक बैठा रहा। वह महिला को बिना किसी तकलीफ पहुंचाए वहां से चला गया।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime