Lalitpur Breaking News: झा समाज चुनाव प्रक्रिया जोरों पर, इंजी. अरविन्द झा मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रविकान्त झा नियुक्त किए गये सहायक निर्वाचन अधिकारी

Lalitpur Breaking News: जनपद ललितपुर लोहकार झा समाज की निर्वाचन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव समिति के पदाधिकारियों द्वारा आगामी समय में होने वाले झा समाज के चुनाव के बारे में विस्तृप्त रूप से चर्चा की गई और तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्व सहमति से दो प्रमुख निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये।

जिनके द्वारा झा समाज ललितपुर का संविधानिक तौर पर चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता को को ध्यान में रखते हुये सम्पन्न कराया जाएगा। जिन दो चुनाव अधिकारियों को मनोनयन के रूप में नियुक्त किया गया उसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर अरविन्द झा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रविकान्त झा को नियुक्त किया गया।

आगामी झा समाज का चुनाव इनके निर्देशन में पूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। आपको यह भी बता दे कि सर्व सहमति से कार्यकारी कोषाध्यक्ष अनिल झा अध्यापक को नियुक्त किया गया। इन बुद्धिजीवियों के मनोनयन नियुक्त होने पर सभी उपस्थित चुनाव समिति एवं अन्य गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।

Lalitpur Breaking News: इन चुनाव समिति के पदाधिकारियों की सहमति पर हुई नियुक्ति

ललितपुर झा समाज का आने वाले समय में जल्द ही जिला स्तरीय चुनाव होने जा रहा है। इसके लिये सभी संविधानिक चुनाव प्रक्रिया के लिये व्यवस्थापक के रूप में नियुक्तियां की जा रही हैं। अभी हाल ही में दो निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। जिसमें सहमति जाहिर करने वालों में

सत्यनारायण झा सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, जगदीश प्रसाद झा इंजीनियर, नारायण दास झा सेवा निवृत्त अध्यापक, देशपाल झा से0नि0 अध्यापक, हरचरण झा से0नि0 जलसंस्थान, विनोद कुमार झा शिक्षक, रामकिशन झा शिक्षक, अशोक कुमार झा से0नि0 सिंचाई विभाग, मनोहर लाल झा एडवोकेट, रामसहाय झा बैंक महरौनी, रविशंकर शिक्षक महरौनी आदि की संस्तृति रही।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 7610 features

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime