Lalitpur Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के अभियोग में वांछित हिस्ट्रीशीट अपराधी सहित 05 अभियुक्त, भेजा जेल

Lalitpur Crime News: ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0स0 625/2024 धारा 307/351 (3) 324 (4) भारतीय न्याय संहिता के बांछित अभियुक्तगण

1-बालचन्द्र पुत्र जीवनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर 2- कैलाश उर्फ जेठिया पुत्र जीवनलाल उम्र दृ 48 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर 3-सचिन पुत्र गणेश उर्फ गब्बर उम्र 19 वर्ष निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर 4- लकी पुत्र बालचन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला

ललितपुर 5- अर्जुन पुत्र मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली हाल निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर बंधा पुंछा तिराहे से दिनांक 21.07.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त बालचन्द्र पुत्र जीवनलाल उपरोक्त थाना जीआरपी ललितपुर से हिस्ट्रीशीट अपराधी है। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Lalitpur Crime News: यह रहा घटना का विवरण

वादिया मुकदमा ने प्रा0पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण बालचन्द्र आदि द्वारा घर मे घुसकर चोरी करना व परिवारजनो के जागने पर हाथ में लिए चाकू-डण्डा से हमलावर होकर जान से मारने का भय दिखाकर घर मे गहने ढूढने के चक्कर में सारा सामान तोड़-फोड़ कर नुकसान कर देना व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 20 हजार रूपये नगर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सुंसगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Lalitpur Crime News: गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1- बालचन्द्र पुत्र जीवनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर।
2- कैलाश उर्फ जेठिया पुत्र जीवनलाल उम्र 48 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर।
3-सचिन पुत्र गणेश उर्फ गब्बर उम्र 19 वर्ष निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर।
4- लकी पुत्र बालचन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर।
5- अर्जुन पुत्र मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली हाल निवासी नेहरुनगर थाना कोतवाली जिला ललितपुर।

Lalitpur Crime News: यह रही गिरफ्तार करने वाली टीम

उ0नि0 महाराज सिंह थाना कोतवाली ललितपुर, उ0नि0 अंकित कौशिक थाना कोतवाली ललितपुर, आरक्षी जुगल किशोर, थाना कोतवाली ललितपुर, आरक्षी करण प्रताप सिंह थाना कोतवाली ललितपुर, आरक्षी योगेन्द्र कुमार थाना कोतवाली ललितपुर।

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo X90 Series Specs

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime