Lalitpur Crime News: पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त गण –1.बब्बू राजा 2-बृजेन्द्र सिंह बुन्देला को 23.08.2024 को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त बब्बू राजा उपरोक्त के कब्जे से एक अदद न देशी तमंचा 315 बोर नाजायज/ चालू हालत में व अभि0 बृजेन्द्र सिंह बुन्देला के कब्जे से 02 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ। अभि0 गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 746/2024 धारा 3/25 A.ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Lalitpur Crime News: गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र
1.बब्बू राजा पुत्र भूपेन्द्र सिंह परमार निवासी ग्राम टोडा थाना चन्देरी जिला अशोक नगर म0प्र0 उम्र 25 वर्ष।
2-बृजेन्द्र सिंह बुन्देला पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम पलेथनी थाना मालथौन जिला सादर म0प्र0 उम्र करीव 28 वर्ष।
Lalitpur Crime News: बरामदगी का विवरण
अभियुक्त बब्बू राजा उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज /चालू हालत में व अभि0 बृजेन्द्र सिंह बुन्देला के कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।
Lalitpur Crime News: गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री ओमबाबू तिवारी चौकी प्रभारी राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.उ0नि0 श्री रामशंकर वर्मा चौकी राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर ।
3.कानि मनोज कुमार चौकी राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक – Moto G34 5G Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Oppo A2 Pro: Oppo का दिल मचला देने वाले फीचर्स से भरपूर धांकड़ स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 12GB RAM, साथ में 108MP का कैमरा, जानिए फीचर्स
- डेट हो गई फिक्स! अगले हफ्ते आ रहा Oppo F27 Pro+ 5G दमदार फोन, जानें ये होगी कीमत