Lalitpur DM Order: डीएम का बड़ा फैसला! निर्धन परिवारों का होगा आर्थिक सत्यापन, कम शुल्क में पास के स्कूल में मिलेगा एडमिशन

Lalitpur DM Order: ललितपुर, सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में विशेष नामांकन अभियान के अन्तर्गत की गयी बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विगत सत्र 2024-25 में कक्षा 8 उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का कक्षा 9 में प्रवेश सुनिश्चित कराने, विगत 03 वर्ष में किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं का संगत कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित कराने तथा कक्षा 01, 06 व 09 में प्रवेश लेने वाली

बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत लाभ दिलाये जाने, अनुसूचित जन जाति की बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाये जाने केे हेतु निर्देश दिए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा वर्तमान सत्र में कक्षा-9 में प्रवेश लेने वाले एवं विगत वर्ष में कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों का विकासखण्डवार डाटा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा समस्त नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने विकासखण्ड के 02-02 ग्रामों के कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं तथा विगत वर्षाे में किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण करने के उपरान्त पढ़ाई छोड़ने वाली बालिकाओं के अब तक प्रवेश नहीं लेने सम्बन्धी आख्या प्रारूप पर प्रस्तुत की गयी।

Lalitpur DM Order: योजना का लाभ दिलाया जाये

जिलाधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों से ब्लाकवार 02-02 ग्रामों की प्रस्तुत प्रवेश लेने वाले एवं प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को समीक्षा के दौरान संज्ञानित कराया गया कि अधिकतर छात्र-छात्राओं के परिजनों ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं लेने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त स्थिति संगत प्रतीत नहीं होती है ऐसे परिवारों का आर्थिक सत्यापन सम्बन्धित विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कराकर शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाया जाये एवं उनकी आर्थिक कठिनाईयों का यथोचित समाधान कराया जाये। यदि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश नहीं लिया जा रहा है तो जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर निकटतम विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्ता कर न्यूनतम शुल्क पर ऐसे छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराना सुनिश्चित करें।

Lalitpur DM Order: ग्रामवार सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र नहीं बने हैं अथवा उपरोक्त प्रमाण-पत्रों में संशोधन होना अपेक्षित हो कि ग्रामवार, विद्यालयवार सूची बनाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये तथा समन्वय करके उनके उपरोक्त प्रमाण-पत्र वरीयता पर बनवाये जायेगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया कि कुछ बच्चों के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके माता-पिता उन्हें प्रवेश दिलाने के लिए तैयार नहीं है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बच्चों की ग्रामवार सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये जिससे उनके स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर से वार्ता कर छात्र-छात्राओं के चिकित्सीय परीक्षण के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।

बैठक में अतिरंजन सिंह जिला विकास अधिकारी, ललितपुर, रणवीर सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजीव कुमार भारती जिला कृषि अधिकारी, उमेश चन्द्र जिला पूर्ति अधिकारी, नन्दलाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के नामित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, समस्त विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime