Lalitpur Election 2025: मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा की प्रत्याशी सोनाली जैन को दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

Lalitpur Election 2025: ललितपुर। गुरूवार को जनपद झांसी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन ने मुलाकात कर ललितपुर नगर में होने वाले नपा के उपचुनाव पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को विजय होने का आर्शीवाद दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी को विश्वास दिलाते हुये कहा कि भाजपा की परिवार आपके साथ है और आपकी जीत सुनिश्चित है।
 
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर संचालित उप चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सोनाली जैन के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत के नेतृत्व और क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा.अनिल यादव की मौजूदगी में गुरूवार को शहर क्षेत्र के मोहल्ला रावतयाना प्रथम के साथ आसपास के इलाकों में सघन जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
 

Lalitpur Election 2025: भाजपा प्रत्याशी का तूफानी जनसम्पर्क गुरूवार को रहा जारी

अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सोनाली जैन ने मतदाताओं से नगर के विकास सम्बन्धित कार्यों की जानकारी दी। कहा कि नये विजन के तहत नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा शहर को एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित करना ही प्राथमिकता है। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड., पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड., हरीराम निरंजन, प्रदीप चौबे, राजकुमार जैन, महामंत्री बब्बू राजा, रामेश्वर प्रसाद, श्रीराम पटैरिया, मुन्नालाल जैन, अशोक रावत, सन्तोष रावत, अनिल अंचल, गन्धर्व सिंह लोधी, मनीष अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव भैया, धर्मेन्द्र पाठक,
 
आशाराम नांगल, सुभाष जायसवाल, रमेश खटीक, रजनी साहू, सन्तोष कुशवाहा, मोहनलाल रैकवार, शिवनारायण नायक, देवेन्द्र गुरु, गौरव चौधरी, निखिल तिवारी, कौस्तुभ चौबे, विवेक जैन, डा.दीपक चौबे, डा.अजय जैन, डा.बीणा जैन, संदीप सिंह बुंदेला, भगतसिंह राठौर, सोनू चौवे, दीपक सिंघई बॉबी, लक्ष्मी रावत, नीरज गौना, ट्विंकल हुण्डैत, पार्षद रमेश श्रीवास्तव गांधी, अब्दुल वारी, अशोक पंथ, रोहन रावत, अशोक साहू के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime