Lalitpur News: मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी शिवानी कुशवाहा

Lalitpur News: ललितपुर मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एक अनूठी पहल की गई। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की कक्षा आठवीं की छात्रा शिवानी कुशवाहा को विद्यालय का प्रधानाध्यापक जबकि उप प्रधानाध्यापक प्रेंसी पाल को बनाया गया। इस दौरान विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजूलता वर्मा ने दोनों छात्राओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक बनते ही छात्रा शिवानी कुशवाहा ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी से निर्वहन किया। विद्यालय अभिलेखों, एमडीएम,विद्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया। सठपाठी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के गृहकार्य को भी देखा।

Lalitpur News: विद्यालय की देखीं व्यवस्थाएं, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने को किया प्रेरित

विद्यालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत “क्विज प्रतियोगिता” का अवलोकन भी किया। जबकि उप प्रधानाध्यापक बनीं प्रेंसी पाल ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी सशक्तिकरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर 181, विमिन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइवर हेल्पलाइन नंबर1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 की जानकारी दी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक बनीं छात्रा शिवानी कुशवाहा ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। मुझे बहुत ही जिम्मेदार पद सौंपा गया। मैं अपने लिए गौरान्वित महसूस कर रही हूं। मैं पढाई करके शिक्षिका बनूंगी। मैं शिक्षक, शिक्षिकाओं से प्रेरणा लेकर गांव, विद्यालय, माता-पिता का नाम रोशन करूंगी। इस दौरान सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, अल्पेश समाधिया, संतोष नरवरिया, अंजूलता वर्मा, प्रमोद तिवारी के अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया एवं बच्चे मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime